Independence Day 2025: ‘आज़ादी सबसे बड़ा तोहफ़ा है..’, बेटे अब्राहम संग शाहरुख खान ने फैंस की…

बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान हर साल स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे जोर-शोर से मनाते हैं. वहीं 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एक्टर ने फैंस के लिए एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीरें शाहरुख खान के साथ उनके छोटे बेटे अब्राहम खान भी नजर आ रहे हैं. दोनों तिरंगे सामने गर्व से देखते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज फैंस को भी खूब भा रहा है.
शाहरुख खान ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
शाहरुख खान ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीरें में एक्टर अपने बंगले ‘मनन्त’ की छत पर पोज देते हुए नजर आए. उनके सामने तिरंगा लहराते हुआ नजर आ रहा है. एक्टर के साथ उनका बेटा अब्राहम खान भी है. दोनों ने व्हाइट कलर की टीशर्ट में ट्विनिंग की है. दोनों की आंखों में देशभक्ति का जोश देखने को मिल रहा है.
‘आजादी सबसे बड़ा तोहफा है’
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘हमारी आज़ादी हमारा सबसे बड़ा तोहफ़ा है, हमारी प्रगति की कुंजी. आइए हम अपना सिर ऊंचा रखें और दिल खुले रखें. हम सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…जय हिंद!’ शाहरुख खान की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी एक्टर को बधाई देते दिखे. पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
बेटी सुहाना संग ‘किंग’ में दिखेंगे शाहरुख
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इन दिनों एक्टर फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी है. इसमें उनके साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी. इसके अलावा उनके पास ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी है. जिसमें वो सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें –