बिजनेस

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update | 12 August 2025 | सेंसेक्स 368 अंक गिरकर 80,236…

मुंबई3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 12 अगस्त को बाजार में करीब 850 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 368 अंक गिरकर 80,236 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 98 अंक की गिरावट रही, ये 24,487 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही। मारुति का शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा। टेक महिंद्रा, M&M और NTPC के शेयरों में भी तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 3% गिरा। इसके अलावा, ट्रेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक और जोमैटो के शेयर्स में 1.4% गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 में तेजी और 33 में गिरावट रही। NSE के मेटल, फार्मा, IT और मीडिया इंडेक्स में तेजी रही। वहीं, FMCG, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स गिरकर बंद हुए।

एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी गिरे

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 2.15% ऊपर 42,718 पर और कोरिया का कोस्पी 0.53% गिरकर 3,190 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.25% ऊपर 24,970 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50% चढ़कर 3,665 पर बंद हुआ।
  • 11 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.45% नीचे 43,975 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.30% गिरकर 21,385 पर और S&P 500 0.25% नीचे 6,373 पर बंद हुए।

11 अगस्त को DIIs ने ₹6,000 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 11 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,202.65 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,972.36 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹15,221.52 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 42,767.88 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन

ब्लूस्टोन’ ब्रांड नाम से मॉडर्न स्टाइल ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का IPO कल यानी 11 अगस्त से ओपन हो गया है।

निवेशक इस इश्यू के लिए 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

कल 746 अंक चढ़ा था शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 अगस्त को सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 222 अंक की तेजी रही, ये 24,585 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैट और SBI के शेयरों में 3.2% तक चढ़े। ICICI बैंक, एयरटेल और BEL में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही। NSE के PSU बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.2% की तेजी रही। इसके अलावा, रियल्टी में 1.86%, हेल्थकेयर में 1.17%, ऑटो में 1.06%, फार्मा में 0.95% और प्राइवेट बैंक में 0.81% भी तेजी रही।

—————————

ये खबर भी पढ़ें…

1. शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए 12 अगस्त अहम: अलर्ट पर रहने की सलाह, बड़ा मोमेंटम दिख सकता है; 5 अहम फैक्टर्स तय करेंगे चाल

शेयर बाजार के लिए 12 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को अलर्ट रहना चाहिए। बाजार में बड़ा मोमेंटम दिख सकता है।

इसके अलावा 11 जुलाई से शुरू होने वाली हफ्ते में महंगाई दर का डेटा, ट्रम्प-पुतिन की मीटिंग से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पढ़ें पूरी एनालिसिस…

2. FPI ने अगस्त में बाजार से अब-तक ₹18,000 करोड़ निकाले: इस साल टोटल ₹1.13 लाख करोड़ की निकासी की, जानें FPI क्यों कर रहे बिकवाली

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार से अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल FPI ने इंडियन शेयर मार्केट से अब तक टोटल 1.13 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने (8 अगस्त तक) FPI ने 17,924 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे।

पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button