MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी ने 15 अगस्त को ही क्यों लिया संन्यास? सुरेश रैना ने खोला असली…

व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी का नाम भारतीय क्रिकेट में सदा के लिए अमर हो चुका है. धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने एक या दो नहीं बल्कि 3 ICC ट्रॉफी जीती थीं. उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2004 में हुई और अगले 16 साल में उन्होंने ढेर सारे रिकॉर्ड बनाए. फिर वह तारीख आई, जब धोनी ने अपने करियर को अलविदा कह दिया, यानी 15 अगस्त 2020 को उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी. क्या आप जानते हैं कि एमएस धोनी ने 15 अगस्त (India Independence Day) वाले दिन ही रिटायरमेंट क्यों ली थी?
15 अगस्त को ही क्यों लिया संन्यास?
15 अगस्त की तारीख सिर्फ एमएस धोनी ही नहीं बल्कि उनके बेस्ट फ्रेंड्स में से एक सुरेश रैना के लिए भी खास है. दोनों ने एक ही दिन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को विराम दिया था. पांच साल पहले रैना ने खुद बताया था कि आखिर उन्होंने और धोनी ने 15 अगस्त को ही रिटायरमेंट की घोषणा क्यों की.
15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने के बाद सुरेश रैना ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा करके बताया था कि, “हम दोनों पहले ही मन बना चुके थे कि 15 अगस्त (शनिवार) को रिटायरमेंट का एलान करेंगे. धोनी का जर्सी नंबर ‘7’ है और मेरा जर्सी नंबर ‘3’ है. दोनों को मिलाकर 73 बनता है और 15 अगस्त (2020) को भारत को आजादी मिले 73 वर्ष पूरे हुए थे. इसलिए संन्यास के लिए शायद इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था.”
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने यह भी कहा कि धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि उनका करियर 30 जुलाई 2005 को शुरू हुआ था. रैना ने बताया कि उन दोनों के करियर की शुरुआत लगभग एक ही समय पर हुई थी, वो चेन्नई सुपर किंग्स में भी कई साल एकसाथ रहे और रिटायरमेंट भी उन्होंने एकसाथ लेने का निर्णय किया था.
यह भी पढ़ें: