मनोरंजन

‘बाहुबली 2’ के 10 करोड़ टिकट बिके तो बनी 1000 करोड़ी, फिर 25 करोड़ टिकट बेचने वाली इस फिल्म ने…

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ हर उम्र के लोगों की फेवरेट है. फिल्म ने हाल ही में अपने 50 साल पूरे किए है. इसमें धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की तिगड़ी देखने को मिली थी. फिल्म में ना सिर्फ ड्रामा बल्कि लव, एक्शन और ट्रेजेडी को भी पर्दे पर बखूबी उतारा गया था. हैरानी की बात ये है कि रिलीज होने के बाद इस फिल्म के 25 करोड़ टिकट बिके थे. लेकिन इसकी कमाई सिर्फ 35 करोड़ रही थी. जानिए क्या रही वजह…

कितना था धर्मेंद्र की फिल्म शोले का बजट?

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. रिलीज के दो-चार दिन ये दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. लेकिन फिर फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भारी भीड़ पहुंचने लगी और फिल्म ने कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म शोले का बजट 3 करोड़ रुपये था और इसने भारत में 35 करोड़ कमाए, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रहा था.

शोले के बिके थे 25 करोड़ टिकट

‘शोले’ फिल्म के रिलीज के बाद 25 करोड़ टिकट बेचे गए थे. लेकिन इस हिसाब 35 करोड़ की कमाई काफी कम थी. आज के दौर में देखा जाए तो उस वक्त फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा था. क्योंकि बात करें प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ की इसने सिर्फ 10 करोड़ टिकट बेचकर ही 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. हालांकि इस कलेक्शन में इतना अंतर होने की वजह ये है कि ‘शोले’ 50 साल पहले रिलीज हुई थी. उस वक्त टिकट के रेट करीब 2 रुपए होते थे. उस वक्त में मल्टीप्लेक्स भी नहीं होते थे.

आज कितना होता शोले का कलेक्शन?

वहीं आज के जमाने में जहां एक शहर में कई-कई मल्टीप्लेक्स होते हैं, वहीं टिकट के रेट भी कई सौ कई सौ से लेकर कई हजार रुपये तक हो चुका है. यही वजह है कि ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों ने ‘शोले’ से कम टिकट बेचकर भी तगड़ी कमाई की. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर ये फिल्म आज के जमाने में रिलीज होती तो कलेक्शन के मामले में प्रभास की ‘बाहुबली’ को भी पीछे छोड़ देती. इसका कलेक्शन करीब 3000 करोड़ रुपए होता.

ये भी पढ़ें – 

‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाकर सलमान खान ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, पलभर में वायरल हुआ वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button