खेल

17 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा पहला शतक, आज है ‘क्रिकेट का भगवान’

Sachin Tendulkar Career First Century: सचिन तेंदुलकर, ये वो नाम जिसे आज क्रिकेट से जुड़ा हर व्यक्ति जानता है. भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 16 साल की उम्र में अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं एक साल बाद ही सचिन ने अपना पहला शतक जड़कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. सचिन आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. सचिन ने 14 अगस्त 1990 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा था. क्रिकेट के इस ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पोस्ट शेयर किया है.

सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी

भारतीय टीम 1990 में इंग्लैंड में वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए थी. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत इस सीरीज का पहला मैच हार गया था, जिससे टीम इंडिया पर इस मैच को जीतने या ड्रॉ कराने का काफी दवाब था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने मैनचेस्टर के मैदान पर बताया कि वो क्रिकेट में काफी कुछ बदलने के लिए आए हैं.

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अंग्रेजों ने पहली पारी में 519 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने आई, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 179 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 68 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक शतक

इंग्लैंड ने दूसरी पारी 4 विकेट खोते हुए 320 के स्कोर पर घोषित कर दी. अब टीम इंडिया को मैच बचाने के लिए मैच खत्म होने तक बल्लेबाजी करना जरूरी थी. उस दौरान सचिन 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे. सचिन के आने से पहले तक केवल संजय मांजरेकर ने अर्धशतक बनाया, वहीं सभी खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए. वहीं सचिन के ऊपर दारोमदार था कि पांचवां दिन समाप्त होने तक बल्लेबाजी करते रहें. सचिन तेंदुलकर इस मैच में 119 रन बनाकर नाबाद लौटे.

शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं. सचिन ने 17 साल 107 दिन की उम्र में अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी. बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल ने 17 साल 61 दिन की उम्र में करियर का पहला शतक लगा दिया था. वहीं पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद 17 साल 78 दिन की उम्र में शतक लगा चुके हैं. वहीं दुनिया में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन आज दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन के नाम शतकों के शतक का रिकॉर्ड है, इसलिए इस दिग्गज को आज क्रिकेट का भगवान कहा जाता है.

यह भी पढ़ें

Independence Day 2025: पीएम मोदी ने खेलों को बताया विकास का अहम हिस्सा, जानिए लालकिले से अपने भाषण में और क्या कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button