इस राज्य में होगी 35 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन; ऐसे करें…

यह बड़ा मौका उन सभी उम्मीदवारों के लिए है, जो शिक्षक बनने का सपना देखते हैं. WBSSC के एक अधिकारी ने बताया कि यह नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यह नियुक्ति राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार की जाएगी, जिसमें 17 प्रतिशत पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी पद मौजूद है.
इस भर्ती के तहत कक्षा 11-12 के लिए 12,514 पद और कक्षा 9-10 के लिए 23,212 पद निकाले गए हैं. कुल मिलाकर इन दोनों कक्षा वर्गों के लिए 35,726 पदों पर नियुक्ति होगी.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं. वहां होमपेज पर “Apply Online” या संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. यदि आप नए उम्मीदवार हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, जिसमें अपनी मूल जानकारी भरें. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
इसके बाद लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें. फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य जरूरी जानकारियां सही-सही भरें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों जैसे फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें. अंत में आवेदन का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें और आगे के लिए संभाल कर रखें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
Published at : 05 Sep 2025 07:51 PM (IST)