Elections held in the new RCA districts were cancelled | RCA के नए जिलों में हुए चुनाव रद्द किए…

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (AGM) शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम में हुई। एजीएम में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की सालाना आम बैठक (AGM) शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम में हुई। एजीएम में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने बताया- दो साल बाद प्रदेश के सभी 33 जिलों के क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एक मंच पर एकत्र ह
.
एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने बताया कि दो साल बाद प्रदेश के सभी 33 जिलों के क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एक मंच पर एकत्र हुए।
एडहॉक कमेटी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया- राज्य के सभी 33 जिला क्रिकेट केंद्रों पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इससे जिले के युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल मैदान पर प्रशिक्षण और प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। इससे राज्य के हर क्षेत्र व जिले में क्रिकेट का विकास व विस्तार होने से राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का बेहतरीन अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए एडहॉक कमेटी सदस्य आशीष तिवाड़ी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।
बैठक में राजस्थान के दिवंगत अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खिलाड़ी हनुमंत सिंह, पार्थसारथी शर्मा और सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा बीसीसीआई और राजस्थान क्रिकेट के विकास में योगदान देने वाले पूर्व प्रशासकों महाराणा भगवत सिंह, पी एम रूंगटा, राज सिंह डूंगरपुर, कमल मोरारका, किशन रूंगटा, मानवेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह राठौर, अशोक ओहरी और राकेश अग्रवाल को भी याद किया गया।
बैठक में राजस्थान के दिवंगत अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खिलाड़ी हनुमंत सिंह अन्य को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
वित्तीय अनियमितताओं की जांच होगी
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में आयोजित हुई इस बैठक में सभी जिला क्रिकेट संघों ने भागीदारी निभाई इस दौरान एडहॉक कमेटी ने कहा कि क्रिकेट को लेकर जो भी वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी है उसकी निष्पक्ष जाँच कराई जाएगी, इसके अलावा जिलों में जल्द ही चुनाव करवा कर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव करवाने की तैयारी भी शुरू होगी




