राज्य
3 accused of firing at petrol pump in custody | पेट्रोल पंप पर फायरिंग के 3 आरोपी हिरासत में:…

पुलिस ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग के मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
झालावाड़ के मामा भांजा चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर एक छोटी सी बात ने हिंसक रूप ले लिया। विक्की नामक युवक अपनी पत्नी के साथ पेट्रोल भरवाने पहुंचा। सेल्समैन ने उसे 2 मिनट रुकने को कहा।
.
इस पर विक्की ने कहा कि उसने पत्नी के सामने उसकी बेइज्जती कर दी। गुस्से में आकर विक्की ने अपने दो साथियों मोसीन और अंकित काला को बुला लिया। तीनों ने पेट्रोल पंप पर हवाई फायरिंग कर दी।
सेल्समैन ने अपनी जान बचाने के लिए पंप पर बने कमरे में शरण ली। फायरिंग में पेट्रोल पंप के गेट का कांच टूट गया। आरोपियों ने पंप पर तोड़फोड़ भी की।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोली का एक खोल बरामद किया। कोतवाली सीआई रामकेश मीणा के अनुसार तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।