मनोरंजन

‘लोग कहते थे करीना कपूर जैसा दिखता हूं’, लड़की से कंपेयर होने पर Tiger Shroff ने कही थी ये बात

[ad_1]

टाइगर श्रॉफ आज भले ही अपने एक्शन और डांस के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. लेकिन करिय़र के शुरुआती दौर में एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया और अपने लुक्स को लेकर लोगों के खूब ताने भी सुने हैं. उस दौरान लोग टाइगर की तुलना लड़कियों से करते थे. कुछ ने तो ये तक कह डाला था कि वो करीना कपूर जैसे दिखने हैं. इसपर एक्टर ने एक बार खुलकर बात भी की थी. जानिए वो क्या बोले थे.   

करीना से तुलना पर क्या बोले थे टाइगर?

दरअसल साल 2018 में टाइगर श्रॉफ ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में शिरकत की थी. यहां जब उनसे पूछा गया कि वो लोगों के आप्त्त‍िजनक कमेंट से कैसे डील करते हैं. तो एक्टर ने कहा था कि, “लोग मेरे बारे में कहते थे कि अरे ये तो गोरा चिट्टा है, ये लड़का कैसे एक्टर बन सकता है. लेकिन मैं इसे लेकर परेशान नहीं हुआ. कोई मुझे करीना कपूर कहे तो मैं इसे एक बड़े कॉम्प्लीमेंट के रूप में देखता हूं.”


जैकी श्रॉफ ने लगाई थी लोगों को फटकार

टाइगर श्रॉफ हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं. जब टाइगर को ट्रोल किया जाता था तो एक बार जैकी ने ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई थी. एक्टर ने कहा था कि, ‘ये कंपैरिजन गलत है. वो अभी यंग है ग्रो कर रहा है. स्क्रीन पर वो जब भी लड़ता है या डांस करता है तो टाइगर की तरह दिखता है. वो डांस और एक्शन दोनों में अच्छा है..’

बागी 4 को लेकर चर्चा में हैं टाइगर

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ आज यानि 5 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्टर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. फिल्म में टाइगर का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें – 

Baaghi 4 OTT Release: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी Tiger Shroff की फिल्म, जानें लें

 

 



[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button