Jalsa-e-Mohammadi taken out on the occasion of Eid Miladunnabi in Hanumangarh | हनुमानगढ़ में…

हनुमानगढ़ में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया।
हनुमानगढ़ में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जंक्शन नई खुंजा स्थित मस्जिद से यह जुलूस मौलाना गुलाम फरीद और हाफिज अख्ताउ रहमान के नेतृत्व में निकला।
.
मुस्लिम सुधार समाज समिति के तत्वाधान में आयोजित इस जुलूस का विभिन्न समुदायों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मार्ग में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण भी किया गया।
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। मुस्लिम समाज इसे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर खुंजा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, सड़कों, मकानों और गलियों को इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया। कार्यक्रम में मुस्लिम सुधार संस्था के अध्यक्ष असलम खान हाजी, पार्षद अब्दुल हाफिज, गुलाम किबरिया, अब्बास अली, जाकिर हुसैन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।