Technical work at New Jalpaiguri station | न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर तकनीकी काम: उदयपुर तक जाने…

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के अंतर्गत आने वाले न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर इन दिनों एक “ट्रिप शेड कमिशनिंग” का काम चल रहा है। यह एक तकनीकी काम है, जिसमें ट्रेनों की मरम्मत और रखरखाव से जुड़ी सुविधाएं बेहतर की जाती हैं। इस काम को करने के लिए
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस काम की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक रास्ते से चलाया जाएगा। इनमें एक ट्रेन है गाड़ी संख्या 19602, जो न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी तक चलती है। यह ट्रेन अब 18 अगस्त को न्यू जलपाईगुड़ी से जब रवाना होगी, तो यह अपने पहले के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी – तिनमाइलहाट – आलुआबाड़ी रोड की बजाय न्यू जलपाईगुड़ी – सिलीगुड़ी – ठाकुरगंज होते हुए चलेगी। यानी इस ट्रेन का रूट कुछ समय के लिए बदल दिया गया है।
हालांकि ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन यानी उदयपुर सिटी तक ही जाएगी, लेकिन रास्ते में कुछ बदलाव होने के कारण इसके समय और ठहराव पर असर पड़ सकता है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ जिले के दो प्रमुख स्टेशनों – चंदेरिया और कपासन पर रुकती है। इन स्टेशनों से हर दिन कई यात्री इस ट्रेन का उपयोग करते हैं, खासकर वे लोग जो पूर्वोत्तर भारत जैसे कि पश्चिम बंगाल, असम या बिहार की ओर सफर करते हैं। अब जब इस ट्रेन का रास्ता बदला गया है, तो हो सकता है कि ट्रेन के समय में बदलाव हो जाए, यानी ट्रेन पहले की तुलना में देर से आए या जल्दी निकल जाए।
चित्तौड़गढ़ के यात्रियों पर इसका असर यह पड़ेगा कि उन्हें ट्रेन की नई समय-सारणी को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनानी होगी। हो सकता है कि जिन लोगों की आगे दूसरी ट्रेन या बस की बुकिंग हो, उन्हें थोड़ा सावधानी बरतनी पड़े। हालांकि यह बदलाव स्थायी नहीं है। यह फिलहाल एक दिन के लिए ही है।