राज्य

Husband arrested for quarrelling with wife | पत्नी से झगड़ा करने वाला पति गिरफ्तार: पुलिस के…

पुलिस ने शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

चूरू के बीनासर गांव में एक पति को पत्नी से झगड़ा करना महंगा पड़ गया। सदर थाना पुलिस ने शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा कर रहे शुभकरण (40) को गिरफ्तार कर लिया।

.

मामले की जानकारी देते हुए सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल कमांडो संजय चौधरी ने बताया कि बीनासर की रहने वाली मंजू ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसका पति शुभकरण शराब के नशे में घर पर गाली-गलौच कर रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुभकरण नशे में पत्नी और बच्चों से झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह और आक्रोशित हो गया। पुलिस की मौजूदगी में भी उसने पत्नी को पुलिस बुलाने पर सजा भुगतने की धमकी दी।

शुभकरण ने मौके पर हंगामा करना जारी रखा और पुलिस से भी उलझने लगा। इस पर पुलिस ने उसे काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे पहले डीबी अस्पताल ले जाकर शराब और स्वास्थ्य की जांच करवाई। इसके बाद एसडीएम के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button