बिजनेस

क्या आप भी Swiggy से मंगाते हैं खाना? कंपनी ने लिया नया फैसला, अब हर ऑर्डर पर वसूलेगी इतना…

Swiggy Platform Fee: ऑनलाइन फूड डिलीवर कराने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) ने अपने प्लेटफॉर्म फीस को 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है. कंपनी ने यह बदलाव एक ऐसे समय में किया है जब त्योहारी सीजन के दौरान ऑर्डर के दबाव रहता है. चूंकि फेस्टिव सीजन में तमाम व्यस्तताओं के चलते लोग बाहर से ही खाना मंगाना पसंद करते हैं इसलिए कंपनी का भी डेली ऑर्डर वॉल्यूम तेजी से बढ़ रहा है. 

कंपनी को होगा तगड़ा मुनाफा 

हालांकि, प्लेटफॉर्म फी में किया गया 2 रुपये का इजाफा ग्राहकों को भले ही कम मालूम पड़े, लेकिन इससे कंपनी को फायदा होना तय है. कंपनी कुछ हद तक फाइनेंशियली भी मजबूत होगी. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि स्विगी हर रोज अमूमन 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे करता है. प्लेटफॉर्म फीस में हुई इस 2 रुपये की बढ़ोतरी से कंपनी को हर दिन लगभग 2.8 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू जेनरेट होगा. इससे हर तिमाही में 8.4 करोड़ रुपये और एक साल में 33.60 करोड़ रुपये का लाभ होगा. 

स्विगी ने अप्रैल 2023 में सबसे पहले प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था. उस दौरान ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 2 रुपये वसूले जाते थे. वक्त के साथ-साथ कंपनी ने बढ़ते ऑपरेश्नल कॉस्ट को देखते हुए इसे बढ़ाना शुरू कर दिया. हालांकि, इसका कंपनी के ऑर्डर वॉल्यूम पर कोई असर नहीं पड़ा. 

कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे

कंपनी ने कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले दोगुना ज्यादा 1,197 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया. इसे इसके रैपिड ग्रॉसरी सर्विस- इंस्टामार्ट से भी सहारा मिला. इस दौरान कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये हो गया, जो फूड डिलीवरी और इंस्टैंट कॉमर्स सेगमेंट दोनों ही में इसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है. 

 

ये भी पढ़ें: 

इस रेलवे स्टॉक ने 5 साल में 1 लाख के बना दिए 14 लाख, 178 करोड़ रुपये के मिले ऑर्डर से फिर उछल सकते हैं शेयर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button