The main road to Uthmaneshwar Mahadev temple is dangerous | उथमनेश्वर महादेव मंदिर का मुख्य…

उथमण गांव स्थित उथमनेश्वर महादेव मंदिर का मुख्य मार्ग पिछले सवा साल से क्षतिग्रस्त है।
सिरोही के शिवगंज तहसील के उथमण गांव स्थित उथमनेश्वर महादेव मंदिर का मुख्य मार्ग पिछले सवा साल से क्षतिग्रस्त है। मंदिर जाने वाले इस रास्ते पर रोजाना हादसे हो रहे हैं।
.
सवा साल पहले मार्ग की मरम्मत के नाम पर गड्ढे खोदे गए, लेकिन बाद में इन्हें दुरुस्त नहीं किया गया। बरसात के मौसम में इन गड्ढों की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
हाल ही में एक गंभीर दुर्घटना में मंदिर के पुजारी की बाइक फिसल गई। उनके पैर में 8 टांके लगाने पड़े। एक अन्य घटना में एक ग्रामीण की बाइक फिसलने से उनकी कंधे की हड्डी टूट गई। इलाज के लिए उन्हें दूसरे जिले जाना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि वे रोज इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन पंचायत और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका आना-जाना दूभर हो गया है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।