मुसलमानों के लिए हराम है ये चीजें, जानें क्या कुरान में दी गई है इन चीजों से सख्त पाबंदी

Haram things in Islam: इस्लाम धर्म को मानने वाले मुसलमानों के लिए कुरान में हराम को निषद्ध बताया गया है. इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान में इस्लाम धर्म को लेकर कई आयतें और सूरतें दी गई है.
जिसे दुनियाभर के मुसलमान मानते हैं साथ ही उस पर विश्वास भी करते हैं. हालांकि इस्लाम धर्म में कई चीजों को हराम बताया गया है. जिसे करने की इजाजत कुरान नहीं देता है. तो आइए जानतें इस्लाम धर्म में किन-किन चीजों को हराम बताया गया है.
इस्लाम धर्म में इन चीजों को माना जाता है हराम
कपड़ों को लेकर आजादी
हर किसी को अपने पसंद और अपनी मर्जी के हिसाब से कपड़े पहनने की छूट है. लेकिन वहीं अगर इस्लाम धर्म की बात की जाएं तो इस्लाम में महिलाओं के लिए कपड़ों को लेकर कुछ नियम निर्धारित किए गए है.
इस्लाम में औरतों को हिजाब पहनना और सिर ढकना बेहद जरूरी है. जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनती है और शरीर के अंग को दिखाती हैं तो इसे हराम माना जाता है. इस्लाम में विश्वास रखने वाली महिलाएं अपना शरीर ढक कर रखती है.
शराब पीना
इस्लाम धर्म में शराब पीना पूरी तरह हराम है और कुरान में इसे स्पष्ट रूप से मना किया गया है. कुरान की आयत 5:90 ( सुरह-अल-माइदा) के अनुसार ‘शराब शैतान का काम और बड़ा पाप है’ और इसे पीने या नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की सख्त हिदायत दी गई है.
कुरान में शराब को खम्र कहा गया है, जिसका अर्थ है कोई भी ऐसी चीज जो मन को ढक ले और नशा पैदा करें.
चोरी करना
इस्लाम धर्म में चोरी करना हराम है और पवित्र कुरान सूरह-अल-इमादा में कहा गया है कि चोर मर्द और चोर औरत दोनों के हाथ काट दो, यह उनके करतूत का बदला है. यह आयत हद सजा (निर्धारित दंड) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में न्याय और स्थिरता बनाए रखना है.
हालांकि, हाथ काटने जैसी सजा लागू होने के लिए कई सख्त कानूनी शर्तें होती है, जैसे कि चोरी के लिए सामान का एक निश्चित मूल्य होना चाहिए और यह जरूरत के कारण न हो.
टैटू गुदवाना
इस्लाम में स्थाई टैटू बनवाना हराम है. टैटू बनवाने से अल्लाह की बनाई हुई शारीरिक बनावट में बदलाव आता है, जिसे इस्लाम में नाजायज और शैतानी का काम माना जाता है और पैगंबर मुहम्मद पर लानत भेजी जाती है.
जबकि कुरान में टैटू के बारे में कई सीधी आयत नहीं है. यह इब्न उमर के जरिए सुनाई गई एक हदीस (हदीस बुखारी) से स्पष्ट है, जिसमें टैटू बनाने वाले और जिनके लिए ये बनाया गया है, दोनों पर लानत भेजी जाती है.
जादू-टोना
इस्लाम में जादू-टोना हराम है और इसे एक बड़ा पाप माना जाता है. हालांकि, इस्लाम में आस्था रखने वालों को सुरक्षा के बिना नहीं छोड़ा जाता. कुरान और सुन्नत जादू-टोने से सुरक्षा के लिए शक्तिशाली साधन प्रदान करते हैं, विशेष रूप से आयत अल-कुरसी, सूरह अल-फलक और अन-नास जैसी सुरक्षात्मक आयतों के पाठ के माध्यम से.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.