खेल

विराट कोहली के नाम पर भड़के योगराज सिंह, बोले- पैसा और शोहरत के सामने…

[ad_1]

Yuvraj Singh Father Yograj Singh On Virat Kohli: युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. योगराज सिंह ने युवराज और विराट के बीच बॉन्ड को लेकर कहा कि वे दोनों कभी दोस्त नहीं थे. युवराज सिंह अपने करियर के आखिरी दौर में विराट कोहली की कप्तानी में खेले थे, लेकिन कैंसर को मात देकर वापस क्रिकेट में लौटने के बाद युवराज को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले. इसी बात को लेकर योगराज सिंह ने विराट कोहली के बारे में काफी कुछ कहा है.

‘युवराज सिंह से सब डरते थे’

योगराज सिंह ने इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि ‘सफलता, पैसा और ग्लोरी के सामने कोई दोस्त नहीं होता. हमेशा पीठ में छुरा घोंपने वाले लोग मौजूद होते हैं, ये वे लोग होते हैं जो आपको कभी आगे नहीं बढ़ने देना चाहते’. योगराज सिंह ने आगे कहा कि ‘लोग हमेशा युवराज से डरते थे, उन लोगों को डर था कि वो उनकी सीट हड़प लेगा, क्योंकि भगवान ने उसे एक महान खिलाड़ी बनाया है’.

युवराज सिंह ने कैंसर के इलाज के बाद जब टीम इंडिया में वापसी की, एमएस धोनी के तुरंत बाद विराट कोहली कप्तान बने थे. युवराज ने 2017 में तीन वनडे और 2014 से 2017 के बीच 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वहीं कोहली की कप्तानी में युवराज ने केवल 3 टी20 इंटरनेशनल और 11 वनडे खेले. युवराज 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा भी थे. उस वक्त भी विराट और युवराज साथ-साथ खेले.

  • युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए.
  • युवराज 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8,701 रन भी बना चुके हैं.
  • टी20 इंटरनेशनल में युवराज ने 58 मैचों में 28.02 की औसत से 1,177 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें

Women’s World Cup: विश्वकप के उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल करेंगी परफॉर्म, टिकट इतने सस्ते की सोच नहीं सकते

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button