बरसात में इन जगहों पर घूमने के लिए प्लान करें ट्रिप, बाढ़ और डूबने की नहीं रहेगी फिक्र

मुन्नार: दक्षिण भारत का यह हिल स्टेशन चाय और बादलों से घिरी वादियों के लिए मशहूर है. मॉनसून में यहां की हरियाली और भी निखर जाती है. बाढ़ का डर नहीं होता और आप खूबसूरत वॉटरफॉल्स का मजा ले सकते हैं.
लोनावला: मुंबई और पुणे के बीच बसा लोनावला मॉनसून का सबसे पसंदीदा वीकेंड गेटअवे है. यहां का भुशी डैम, टाइगर पॉइंट और हरियाली से ढकी घाटियाँ बारिश में बेहद मनमोहक लगती हैं.
माउंट आबू: रेगिस्तान की धरती पर बसा यह हिल स्टेशन बारिश में ठंडी हवाओं और हरियाली से सज जाता है. नक्की झील में बोटिंग और गुरु शिखर से नज़ारे देखना मॉनसून ट्रिप का मज़ा दोगुना कर देता है.
कूर्ग: कूर्ग को “भारत का स्कॉटलैंड” कहा जाता है. मॉनसून के मौसम में यहां की कॉफी प्लांटेशन, झरने और पहाड़ बादलों के साथ बेहद रोमांटिक नजारा पेश करते हैं.
शिलॉन्ग: उत्तर-पूर्व का यह खूबसूरत शहर बारिश में और भी स्वर्ग जैसा लगता है.यहां के एलीफेंट फॉल्स और उमियम लेक घूमने लायक जगहें हैं. लगातार बारिश के बावजूद यहाँ बाढ़ का खतरा नहीं रहता.
मसूरी: क्वीन ऑफ हिल्स” मसूरी मॉनसून में अपनी खास खूबसूरती के लिए जानी जाती है. यहाँ की केम्प्टी फॉल और गन हिल बारिश के मौसम में बेहद आकर्षक हो जाती हैं.
वायनाड: यहां के जंगल, झरने और ट्रैकिंग ट्रेल्स मॉनसून में और भी रोमांचक लगते हैं. वायनाड की प्राकृतिक खूबसूरती इस मौसम में एक अलग ही अनुभव देती है.
Published at : 05 Sep 2025 04:37 PM (IST)