अन्तराष्ट्रीय

‘बंद करें रूस से तेल खरीदना’, ट्रंप की यूरोपीय नेताओं को दो टूक, भारत पर टैरिफ लगाने से हो रही…

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों को भी सख्त चेतावनी दी है. ट्रंप ने गुरुवार (4 सितंबर 2025) को अपने गठबंधन देशों के साथ बातचीत में कहा कि यूरोप को रूसी तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे रूस को यूक्रेन के साथ जंग में मदद मिलती है.

चीन पर बनाएं आर्थिक दवाब: ट्रंप

रूसी तेल खरीदने को लेकर ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया, जबकि यूरोप सहित जो दूसरे देश रूस से तेल खरीद रहे हैं उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. ट्रंप के इस एकतरफा कार्रवाई से दुनियाभर में उनकी फसीहत हो रही है. अब ट्रंप ने यूरोपीय देशों से कहा कि पहले आप रूस से तेल खरीदना बंद करें और यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर चीन पर आर्थिक दवाब बनाएं.

जल्द ही पुतिन से बात करेंगे ट्रंप

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठक में ये बातें कही. इस बैठक में यूके के पीएम कीर स्टार्मर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की समते कई यूरोपीय देश के नेता मौजूद थे. ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह जल्द ही पुतिन से बात करेंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को पुष्टि की है कि ट्रंप-पुतिन के बीच जल्द ही बतचीत हो सकती है.

ट्रंप ने यूरोपीय देशों को रूस से तेल खरीदने से मना किया

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूरोपीय नेताओं ने राष्ट्रपति ट्रंप को अपने गठबंधन में बुलाया. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि यूरोपीय देशों को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे रूस का फायदा हो रहा है.”

अधिकांश यूरोपीय देशों ने 2022 में रूसी कच्चे तेल और 2023 में रूसी ईंधन का आयात बंद कर दिया. हर बार अलग-अलग दावे करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने में असफलता हाथ लगी, जिससे वे निराश हैं.

ये भी पढ़ें : पूरी दुनिया के 11 प्रतिशत मुस्लिम भारत में… 2050 तक विश्व में होंगे कितने हिंदू और मुसलमान? पढ़ें Pew Research की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button