‘पुतिन पूरे यूक्रेन पर कर लेते कब्जा, अगर…’, अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन से पहले डोनाल्ड ट्रंप…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों देश यूक्रेन में शांति बहाल करने को लेकर बातचीत करेंगे. ट्रंप ने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बैठक के पहले 5 मिनट के अंदर ही पता चल जाएगा कि ये बातचीत कितनी कारगर रही.
सीएनएन के अनुसार, ट्रंप ने कहा, ‘हम पता लगाएंगे कि सबकी क्या राय है और मुझे पहले 5 मिनट में ही पता चल जाएगा कि हमारी बैठक अच्छी होगी या बुरी. अगर बैठक बुरी हुई तो बहुत जल्दी खत्म हो जाएगी और अगर अच्छी रही तो जल्द ही शांति बहाल होगी.’
रूस का यूक्रेन पर अब तक 20% कब्जा
वहीं अलास्का में पुतिन से मुलाकात के पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया, ‘मेरे रहते वह चाल नहीं चलेंगे. व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में शांति चाहते हैं और अलास्का शिखर सम्मेलन में गड़बड़ नहीं करेंगे.’ ट्रंप ने दावा किया कि ‘अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता तो मेरी राय में रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर लेता, लेकिन मैं राष्ट्रपति हूं और वह मेरे साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे. वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अलास्का में शुक्रवार को होने वाले अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन के दौरान उपयोगी बातचीत जारी रखने की उम्मीद है.
युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन की पहली पश्चिमी यात्रा
फरवरी, 2024 से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है और युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन की वेस्ट देशों की पहली यात्रा होगी. शिखर सम्मेलन से ठीक एक दिन पहले रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के दो शहरों पर अपने अधिकार जमा लिया है. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेस्की को अलास्का शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें:- ‘ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है’, बिहार SIR को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा बीजेपी पर निशाना