Trailer collides with bike, father injured, son dies | ट्रेलर की बाइक से भिड़ंत, पिता घायल,…

उदयपुर में हिरण मगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा गांव में बीती रात एक 17 वर्षीय नाबालिग को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ईश्वर मीणा अपने पिता रतन मीणा के साथ रोज की तरह बाइक से टिफिन सप्लाई करने जा रहा था। तभी सीमें
.
बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गए। पिता के सामने ही उनके इकलौते बेटे ने रोड़ पर तड़पते हुए दम तोड़ दिया। बेटे को नहीं बचा पाने पर पिता गहरे दुख में है। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा: सरपंच उमरड़ा सरपंच गोपाल मीणा ने बताया कि ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है। मृतक बच्चे का परिवार बेहद गरीब है और टिफिन सप्लाई का काम करता है। मृतक बच्चा पर ही पूरे काम की जिम्मेदारी थी। हमने ट्रक मालिक को फोन करके बुलाया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की लेकिन ट्रक मालिक अभी तक नहीं आया। अगर परिवार को आर्थिक मदद नहीं मिलती है तो ग्रामीण विरोध पर उतरेंगे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा हिरण मगरी थाना पुलिस ने रात में हादसे के बाद शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया था। दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मोर्चरी में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे और मुआवजे की मांग करने लगे थे। पुलिस समझाइश के बाद वे माने और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।