159 policemen passed the police promotion exam | पुलिस प्रमोशन परीक्षा में 159 पुलिसकर्मी पास:…

जयपुर में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न श्रेणी की प्रमोशन परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
जयपुर में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न श्रेणी की प्रमोशन परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 30 और 31 अगस्त को हुई इन परीक्षाओं में कुल 159 पुलिसकर्मी सफल हुए हैं।
.
सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर की प्रमोशन परीक्षा में 9 अधिकारी पास हुए हैं। इनमें आशुतोष चारण, अनूप सिंह, राम अवतार मीना, परमजीत पटेल, गंभीर कंसाना, रामनरेश मीना, वीरेंद्र मीणा और छवि फौजदार शामिल हैं। ये सभी 8 से 10 सितंबर तक जयपुर में होने वाली आउटडोर और इंटरव्यू परीक्षा में शामिल होंगे।
धौलपुर में हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई की परीक्षा में 67 पदों के लिए 107 हेड कॉन्स्टेबल सफल हुए हैं। बल शाखा प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के अनुसार इन सभी की आउटडोर परीक्षा 9 सितंबर को पुलिस लाइन भरतपुर में होगी।
कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल की प्रमोशन परीक्षा में 9 पदों के लिए 43 कॉन्स्टेबल उत्तीर्ण हुए हैं। वरिष्ठ लिपिक राहुल कंसाना ने बताया कि सफल हुए सभी कॉन्स्टेबल 13 सितंबर को भरतपुर में आउटडोर परीक्षा में हिस्सा लेंगे।