In Dausa, the MLA entered the water to see the damage to the crops | दौसा में फसल खराबा देखने…

महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने कई गांवों का दौरा किया।
दौसा जिले में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से फसलों में नुकसान हुआ है। इसे लेकर महुवा विधायक राजेंद्र मीणा शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर निकले, जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर फसलों में हुए नुकसान का जायजा दिया।
.
विधायक ने किसानों से मुलाकात कर तहसीलदार और कृषि अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि किसानों की फसल खराबी की गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर जल्द राज्य सरकार को भेजी जा सके और मुआवजा मिल सके।
विधायक ने किसानों से मिलकर समस्या सुनी
विधायक ने कहा- किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए हमेशा तत्पर हूं।सरकार के साथ मिलकर किसानों के लिए काम करेंगे और फसलों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और इस बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करेगी। बता दें कि मानसून की बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया है, लेकिन खेतों में खड़ी खरीफ की फसल अब बरबाद होने लगी है।
जिले में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। सिंचाई विभाग के आंकड़ों की बात करें तो जिले में अब तक औसत करीब 1100 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। जो पिछले कई साल के रिकॉर्ड से ज्यादा है। जिला प्रशासन ने नुकसान का सर्वे कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।