मनोरंजन

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिनेता आशीष कपूर बलात्कार के आरोप में पुणे में…


<p>Yeh Rishta Kya Kehlata Hai actor Ashish Kapoor arrested on rape charges in Pune</p>
<p>tv &nbsp;industry से एक sensational खबर सामने आई है। The famous serial ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में नजर आ चुके actor ashish kapoor को Pune Police ने rape के Blame में arrested कर लिया है। police sources के अनुसार, victim की शिकायत दर्ज होते ही कार्रवाई की गई और आशीष को custody में ले लिया गया। &nbsp; यह घटना industry &nbsp;और audience के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि ashish kapoor tv &nbsp;की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उनकी custody &nbsp;की खबर फैलते ही social media पर हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह की reactions देने लगे। कई fans &nbsp;ने हैरानी जताई, वहीं कुछ लोगों ने मामले की पूरी सच्चाई सामने आने तक इंतजार करने की बात कही। फिलहाल pulice इस मामले की गहन जाच कर रही है। जाच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मामला किस दिशा में जाता है। मनोरंजन जगत में इस खबर ने sensation फैला दी है और अब सभी की निगाहें pulice की आगे की Proceeding पर टिकी हुई हैं।</p>

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button