बिजनेस

Trump Tariff; Exporters Relief Package Plan Details | India US Duties | सरकार छोटे एक्सपोर्टर्स…

[ad_1]

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों के लिए सरकार सहायता पैकेज देने की तैयारी कर रही है। NDTV ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि जल्द ही कुछ खास योजनाओं की घोषणा हो सकती है। ये उन सेक्टर्स को सपोर्ट करने के लिए होगा, जिनके ऊपर 50% टैरिफ लगा है।

टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी जैसे प्रमुख उद्योगों पर 50% टैरिफ लगा है, जिसकी वजह से अमेरिकी मार्केट में इन सामानों की मांग कम हो गई है। इनके अलावा, चमड़ा और जूते, केमिकल्स, इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स, कृषि और समुद्री प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्टर्स को भी ग्लोबल मार्केट में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहत पैकेज में ये चीजें शामिल हो सकती हैं:

  • छोटे निर्यातकों के कैश की कमी को दूर करना
  • वर्किंग कैपिटल पर दबाव को कम करना
  • निर्यात से जुड़े कमजोर सेक्टर्स में जॉब सिक्योरिटी
  • नए बाजारों की तलाश के दौरान प्रोडक्शन को बिना रुकावट चलाए रखना

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार एक स्टिमुलस मॉडल पर काम कर रही है। जैसा कोविड-19 महामारी के दौरान MSMEs को दिया गया था। साथ ही, यूनियन बजट में ऐलान किए गए एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन को शुरू करने की भी कोशिशें चल रही हैं। सरकार एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से भारत के ग्लोबल बिजनेस को बढ़ाने का प्लान कर रही है।

इस वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में भारत का अमेरिका को निर्यात 21.64% बढ़कर 33.53 बिलियन डॉलर (2.96 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में यह 86.5 बिलियन डॉलर (करीब 7.6 लाख करोड़ रुपए) था। इसमें से करीब आधा हिस्सा 50% टैरिफ से बाहर है। 2024-25 में भारत के 437.42 बिलियन डॉलर (38.60 लाख करोड़ रुपए) के सामान निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 20% थी।

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर पिछले महीने 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू हो गया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है।

——————–

टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ 27 अगस्त से लागू: ₹5.4 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित; ज्वेलरी-कपड़ों की डिमांड 70% घट सकती है, नौकरियों पर भी संकट

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू हो गया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है।

पूरी खबर पढ़ें…

2. भारत के निर्यात में अमेरिका की 20% हिस्सेदारी: 7 ग्राफिक्स में जानें भारत किस सेक्टर में अमेरिका पर कितना निर्भर, 50% टैरिफ से कैसे निपटेगा

भारत दुनियाभर में कुल 38 लाख करोड़ के प्रोडक्ट्स निर्यात करता है। इसमें से 20% सामान अमेरिका में बिकते हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ लगने के बाद करीब 4.22 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट प्रभावित होगा।

यहां ग्राफिक्स के जरिए समझिए कि हम किन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट में अमेरिका पर कितने निर्भर हैं। अगर अमेरिका में ये प्रोडक्ट्स नहीं बिकते हैं तो फिर भारत के पास क्या विकल्प हैं?

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button