मनोरंजन

आलिया और दीपिका रहीं पर्दे से दूर, इधर पंजाबी फिल्मों की हसीना बन गई बॉक्स ऑफिस क्वीन

आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने पंजाबी फिल्मों से अपने करियर का सफर शुरू किया था और अब बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. एक के बाद एक वो लगातार अपने एक्टिंग स्किल्स का जलवा बिखेर ऑडियंस की तारीफें बटोर रही हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये हसीना जिन्होंने दीपिका और आलिया जैसी एक्ट्रेस के फिल्मी पर्दे से दूरी होने पर अपनी नई जगह बना ली है.

पंजाबी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर बॉलीवुड की नई क्वीन बनी ये हसीना
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सोनम बाजवा हैं. कई पंजाबी फिल्मों में अपना जादू बिखेर चुकीं सोनम बाजवा बॉलीवुड फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब हुईं हैं. उनकी दीवानगी हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है. वैसे तो एक्ट्रेस अपने फैशन और ग्लैमर को लेकर चर्चाओं में रहती हैं लेकिन अदाकारा इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर ऑडियंस के बीच छाई हुई हैं.

5 सितंबर को उनकी फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज हुई और इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ की जा रही है. फिल्म में अपने पावर पैक्ड परफॉर्मेंस और ग्लैमर से सोनम बाजवा को ऑडियंस को बहुत सराहा जा रहा है.

एक तरफ जहां इस साल आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस ने बैक सीट लेली. इसी मौके का फायदा उठा कर सोनम बाजवा ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली और हाउसफुल 5 (वर्ल्डवाइड कलेक्शन 288.58 करोड़) की सक्सेस एन्जॉय करने के साथ ही वो लगातार नोट भी छाप रही हैं. अब आगे भी वो अपनी फिल्मों से ऑडियंस को इंप्रेस करने वाली हैं.


इन फिल्मों में सोनम बाजवा करेंगी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन 
सोनम बाजवा ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘बाला’ में काम किया जहां उन्हें सपोर्टिंग रोल में देखा गया इसके बाद वो ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में भी कैमियो रोल में दिखीं. हालांकि ‘हाउसफुल 5’ को जरिए उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ और इस फिल्म में उन्हें अहम रोल में देखा गया था.

इसके बाद एक्ट्रेस अब बागी 4 में बतौर लीड अपने दमदार अभिनय कौशल का प्रमाण दे रही हैं. अब उनकी आपकिंग फिल्मों की बात करें तो वो हर्षवर्धन राणे के साथ ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ में नजर आएंगी. इतना ही नहीं उन्हें सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में भी अहम भूमिका में देखा जाएगा.

पंजाबी फिल्मों की बात करें तो एमी विर्क के साथ उनकी फिल्म ‘निक्का जैलदार 4’ को पोस्टपोंड कर दिया गया है. पहले ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन पंजाब में भयावह स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने इसे 2 अक्टूबर को पोस्टपोन कर दिया है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button