राज्य

Procession taken out on Eid Miladunnabi in Churu | चूरू में ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस:…

चूरू में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विशाल जुलूस निकाला गया।

चूरू में शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विशाल जुलूस निकाला गया। तेलियान मोहल्ले के मरकजी मदरसा से निकले जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

.

शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी के नेतृत्व में निकले जुलूस का मार्ग धौबी चैराहा, नई सड़क, स्टेशन रोड, धर्मस्तूप और पुरानी सड़क से होकर गुजरा। व्यापारियों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।

जुलूस कमेटी के सैयद अबरार हुसैन कादरी ने बताया कि इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। यह पर्व उनके जीवन और संदेशों को समर्पित है। शहर की मस्जिदों में इस अवसर पर लाइटों और फूलों से सजावट की गई।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मद प्यार बांटने का दिन है। चूरू की धरती गंगा-जमुनी संस्कृति की पोषक रही है। कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, बसंत शर्मा, पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया समेत भाजपा और कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button