राज्य
Non-veg shops closed in Jhalawar on the day of Ganesh immersion | गणेश विसर्जन के दिन झालावाड़…

गणेश विसर्जन के मद्देनजर महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। इस दिन शहर में सभी नॉनवेज की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे।
झालावाड़ नगर परिषद ने 6 सितंबर को होने वाले गणेश विसर्जन के मद्देनजर महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। इस दिन शहर में सभी नॉनवेज की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे।
.
नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में संचालित सभी मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही होटल, ढाबे और ठेले भी इस दिन बंद रखने होंगे।
शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यापारी इन आदेशों की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 6 सितंबर को पूरे जिले में गणेश विसर्जन का आयोजन होगा। इस दौरान सामूहिक रुप से जुलूस निकाले जाएंगे और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।