Sharvaya Metals Ltd. IPO: दमदार growth और EV sector की पकड़, जानें पूरी details| Paisa Live |…

harvaya Metals Ltd. का IPO 4 सितंबर से 9 सितंबर 2025 तक निवेश के लिए खुला है, जिसमें कंपनी ₹58.80 करोड़ जुटा रही है। इसमें से ₹0.25 करोड़ शेयर Fresh Issue और ₹0.05 करोड़ शेयर Offer For Sale के ज़रिए जारी किए जा रहे हैं।Price Band ₹192-₹196 प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 600 शेयर हैं, जिससे Retail Investors को कम से कम ₹2,35,200 का निवेश करना होगा, वहीं HNI/bNII के लिए ₹3,52,800 की आवश्यकता है।कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी और यह alloyed ingots, billets, slabs, sheets, and electric vehicle battery enclosure जैसी products का निर्माण, supply और export करती है। Sharvaya के ग्राहक automotive, engineering, electric vehicles, including OEM suppliers में फैले हुए हैं|FY23 में company का revenue ₹70.53 करोड़ था, जो FY25 में बढ़कर ₹112.76 करोड़ हो गया। Profit After Tax भी ₹1.54 करोड़ से बढ़कर ₹12.51 करोड़ पहुंच गया, जो इसके growth potential को दर्शाता है।GMP ₹26 चल रहा है और लिस्टिंग 12 सितंबर 2025 को होगी।