GQ इवेंट में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे सेलेब्स, नेहा शर्मा ने ब्लैक कटआउट जंपसूट में लूट ली…

जीक्यू बेस्ट ड्रे्स्ड इवेंट में रणदीप हुड्डा का यह लुक काफी रॉयल और क्लासी रहा. उन्होंने ब्लैक टक्सीडो के साथ व्हाइट शर्ट और वेस्टकोट पहना, जिसे ब्लैक फॉर्मल शूज़ से कंप्लीट किया. उनका ये स्टाइल जेंटलमैन वाइब दे रहा था.
इस इवेंट में हाल ही में ट्रेटर मे नज़र आई एलनाज़ नोरोज़ भी देखने को मिली. उनका लुक विंटेज टच वाला था. उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर थइ हाई स्लिट गाउन पहना है, जिसे लॉन्ग ब्लैक ग्लव्स और पर्ल ज्वेलरी से स्टाइल किय. रेड लिप्स और विंग्ड आईलाइनर ने उनके क्लासिक हॉलिवुड स्टाइल को पूरा किया.
जीक्यू बेस्ट ड्रे्स्ड इवेंट में वॉशिंगटन सुंदर का लुक काफी डैपर रहा. उन्होंने ग्रीन वेलवेट ब्लेज़र के साथ व्हाइट शर्ट, ब्लैक ट्राउज़र और बो-टाई पहनी. उनका यह फॉर्मल स्टाइल स्मार्ट और एलीगेंट वाइब दे रहा था.
हीरामंडी ऐक्टर ताहा शाह बदुशा भी इस इवेंट में नज़र आए. उनका लुक काफी क्लासी थी. उन्होंने ब्लैक टर्टलनेक के साथ व्हाइट ब्लेज़र और ब्लैक ट्राउज़र पहना. उनका यह लुक बहुत सोफिस्टिकेटेड लुक दे रहा था.
जीक्यू इवेंट में रेजिना कैसेंड्रा का लुक एलिगेंट और ग्लैमरस लग रहा था. उन्होंने नेवी ब्लू स्लिप ड्रेस के साथ ब्लैक लेस ग्लव्स और पर्ल ज्वेलरी को पेयर किया, जिससे उनका विंटेज-स्टाइल लुक और भी खिल उठा.
अंगद बेदी का इस इवेंट में लुक काफी डैपर था. उन्होंने बेज लेदर ब्लेज़र के साथ व्हाइट टर्टलनेक, नेवी ब्लू पैंट्स और येलो टिंटेड ग्लासेज पहने है, जिससे उनका स्टाइल कूल लग रहा.
जीक्यू इवेंट में एमीरा दस्तूर ने डीप नेक, फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी गाउन पहना है जिसमें रेड और गोल्ड डिटेलिंग है. ओपन वेव्स हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उनका लुक एलीगेंट लग रहा.
कृति शेट्टी ने इस इवेंट में सिल्वर सेक्विन स्ट्रैपलेस गाउन पहना है. पर्ल ज्वेलरी और ओपन वेवी हेयरस्टाइल के साथ उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस इवेंट में ब्लैक वेलवेट सूट पहना है. व्हाइट शर्ट और ब्रोच डिटेल्स के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया.
जीक्यू इवेंट में नेहा शर्मा का लुक काफी ग्लैमरस था. उन्होंने ब्लैक जंपसूट सेट पहना जिसमें कट-आउट डिटेल्स और ब्रालेट स्टाइल शामिल था. इसके साथ ब्लैक ब्लेज़र और फ्लेयर्ड पैंट्स. मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ उन्होंने अपना लुक सिम्पल रखा और उनका ये लुक पूरे इवेंट का हाईलाइट रहा.
Published at : 05 Sep 2025 03:08 PM (IST)




