मनोरंजन

जब इन एक्ट्रेसेस ने पर्दे पर किया क्रिकेटर का रोल, दर्शकों को कर दिया क्लीन बोल्ड, लिस्ट में ये…

फिल्मों की दुनिया में एक्टर्स अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. कभी कोई हीरो बनकर लोगों को इंस्पायर करता है, तो कभी विलेन बनकर कहानी में नया ट्विस्ट लाता है. इसी तरह एक्ट्रेसेस भी अपने एक्टिंग से हर तरह की रोल को बखूबी निभाती हैं. कई बार उन्होंने गंभीर रोल किए हैं तो कभी हल्के-फुल्के और मज़ेदार किरदारों से लोगो का दिल जीता है.

इन्हीं अलग-अलग रोल में से कुछ एक्ट्रेसेस ने बड़े पर्दे पर क्रिकेटर का रोल भी निभाया है. इन रोल में उन्होंने न सिर्फ शानदार एक्टिंग की, बल्कि क्रिकेट पिच पर उतरकर अपनी मेहनत से ये साबित किया कि वे हर रोल को बखूबी निभा सकती हैं. लोगो ने भी इन किरदारों को खूब सराहा और उनके इस नए अंदाज़ को पसंद किया.

तापसी पन्नू ने फिल्म शाबाश मिठू में इंडियन फीमेल क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का किरदार निभाया था. मिताली राज को इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री की सबसे सफल महिला खिलाड़ियों में गिना जाता है और उनकी जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म में तापसी ने उनके स्ट्रगल को बड़े ही शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाया. फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह मिताली राज ने मुश्किल हालातों का सामना करते हुए फीमेल क्रिकेट को नई पहचान दिलाई. तापसी ने न सिर्फ इस रोल को बखूबी निभाया बल्कि क्रिकेट खेलना भी सीखा, ताकि उनकी एक्टिंग असली लगे.

रानी मुखर्जी ने फिल्म दिल बोले हड्डिपा में एक दिलचस्प रोल निभाया था. इस फिल्म में वह एक ऐसी लड़की के रूप में नजर आईं, जिसे क्रिकेट से बेहद प्यार है और वह इसे अपना सपना मानती है. लेकिन परिवार और समाज के रोक टोक के कारण वह खुलकर क्रिकेट नहीं खेल पातीं. अपने सपने को पूरा करने के लिए रानी लड़के के भेष मे आती है और सरदार बनकर क्रिकेट टीम में शामिल हो जाता है. इस दौरान वह अपनी मेहनत और जुनून से सबका दिल जीत लेती है. फिल्म में रानी ने दिखाया कि कैसे हिम्मत के दम पर हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. उनके इस रोल को लोगे ने काफी पसंद किया और क्रिकेट के मैदान पर उनका यह अलग अंदाज़ सबको काफी पसंद आया.

सैयामी खेर ने फिल्म घूमर फिल्म में एक क्रिकेटर और बॉलर का रोल निभाया हैं, जिसकी ज़िंदगी अचानक बदल जाती है जब एक हादसे में उसका एक हाथ कट जाता है. यह झटका किसी भी खिलाड़ी के लिए करियर खत्म होने जैसा था, लेकिन सैयामी के किरदार ने हिम्मत नहीं हारी. वह अपने सपनों को अधूरा छोड़ने के बदले नए सिरे से खुद को तैयार करती है और बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करना सीखती है. उनकी लगन के दम पर वह दोबारा मैदान में उतरती हैं और सबको हैरान कर देती हैं.

अनुष्का शर्मा ने फिल्म चकदा एक्सप्रेस में इंडियन फीमेल क्रिकेट टीम की तेज बॉलर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया है. झूलन की जिंदगी से जुड़ी इस फिल्म में अनुष्का ने उनके स्ट्रगल को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. अनुष्का ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत भी की है. उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली ताकि उनका अंदाज़ असली खिलाड़ी जैसा लगे. हालांकि, अब तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म झूलन गोस्वामी की कहानी को शानदार तरीके से पेश करेगी.

जाह्नवी कपूर ने फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही में एक क्रिकेटर कै रोल निभाया थी. इस फिल्म में वह ऐसे किरदार में नज़र आईं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती है और अंत मे देश के लिए खेलती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उनका रोल मुश्किलों से लड़ते हुए क्रिकेट पिच तक पहुँचता है और अपने खेल से देश का नाम रोशन करता है. जाह्नवी ने इस रोल के लिए खास तौर पर क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी ताकि उनका खेल असली क्रिकेटर जैसा लगे.

Published at : 05 Sep 2025 02:09 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button