बिजनेस

Luxury Electric Cars का सपना टूटेगा ? नए Tax Rules से बढ़ेगी कीमत !| Paisa Live | Will the dream…

[ad_1]

अगर आप एक लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर ज़रूर पढ़ें! Tesla, Mercedes-Benz, BMW और BYD जैसी हाई-एंड गाड़ियों पर टैक्स काफी बढ़ने की संभावना है। अभी तक EVs पर सिर्फ 5% GST लगता है, लेकिन एक इंडियन टैक्स पैनल ने सुझाव दिया है कि ₹23 से ₹46 लाख की EVs पर टैक्स बढ़ाकर 18% कर दिया जाए। और ₹46 लाख से ऊपर की कारों पर 28% या उससे ज्यादा टैक्स लगाने की सिफारिश की गई है। Modi सरकार ने फिलहाल 28% टैक्स हटाने का फैसला लिया है, जिससे GST काउंसिल के पास अब दो ऑप्शन हैं – या तो EVs को 18% वाले टैक्स स्लैब में डाला जाए, या एक नया 40% का लक्ज़री गुड्स कैटेगरी बनाया जाए। 3–4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला होगा। अगर ये प्रस्ताव पास हो गया तो विदेशी कंपनियों को झटका लगेगा, जबकि Tata Motors और Mahindra जैसी देसी कंपनियों को फायदा मिल सकता है। Tesla ने अभी भारत में बुकिंग शुरू की है, लेकिन डिलीवरी नहीं।

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button