Case of attack on forest department team | वन विभाग की टीम पर हमले का मामला: हरी लकड़ियां ले जा…

वन विभाग की टीम पर हमले का मामला
वन विभाग की टीम पर हमला कर हरी लकड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी को जबरन छुड़ाने के मामले में आरोपी सुदेश कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक राममनोहर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस
.
सघन जांच-पड़ताल के बाद, टीम ने आरोपी सुदेश कुमार (उम्र 25 वर्ष, निवासी रघुनाथपुरा) को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुदेश कुमार का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक राममनोहर, सउनि संत कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार (1039) और कांस्टेबल संदीप कुमार (1432) शामिल थे।
यह थी वारदात
यह घटना 10 अगस्त 2025 की रात की है, जब वन विभाग की एक टीम अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। रात करीब 11:30 बजे, टीम ने महला की ढाणी के पास एक पिकअप गाड़ी (RJ18GC6249) को रोका, जिसमें हरी लकड़ियाँ भरी हुई थीं। गाड़ी के चालक ने रुकने के बजाय तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वन विभाग के वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की।
लगातार पीछा करने पर चालक ने अपनी पिकअप महला की ढाणी में एक बाड़े के अंदर खड़ी कर दी और चाबी लेकर भाग गया। वन विभाग की टीम ने तुरंत पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी को सूचना दी।
पुलिस टीम के मौके पर पहुँचने के बाद, जब पिकअप गाड़ी को जब्त करने की कार्रवाई चल रही थी, उसी दौरान एक अन्य पिकअप और एक इनोवा गाड़ी में सवार होकर मुकेश कुमार, सचिन, सुदेश कुमार, संदीप, सत्येंद्र उर्फ बंटी, हीरालाल और 15 अन्य लोग, जिनमें 3-4 महिलाएं भी शामिल थीं, वहां पहुँचे।
इन लोगों ने वन विभाग और पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।इसी बीच, मुकेश कुमार ने पिकअप में बैठकर उसे स्टार्ट कर दिया और वन संरक्षक हरेंद्र भाकर को कुचलने की कोशिश करते हुए गाड़ी को जबरन भगा ले गया। इस घटना के बाद वन रक्षक रणधीर सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।