X पर पोस्ट कर कमाना चाहते हैं पैसा? बस करना होगा यह काम, कंपनी के अधिकारी ने बता दी ट्रिक

Elon Musk के मालिकाना हक वाली एक्स ऐप भी फेसबुक और यूट्यूब की तरह क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका देती है. अब कंपनी के प्रोडक्ट हेड Nikita Bier ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाकर अमीर बनने का तरीका बताया है. एक्स यूजर्स के लिए उन्होंने एक ब्लू प्रिंट जारी किया है. इसमें उन्होंने यूजर्स से किसी एक फील्ड में अपनी अच्छी अथॉरिटी बनाने का सुझाव दिया है. उन्होंने किसी भी हैक या शॉर्ट कट से बचने की सलाह दी है.
कैसे कमाएं एक्स पर पैसे?
Nikita ने बताया कि अगर आप एक्स से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह क्रिएटर रेवेन्यू और मीम कॉइन से नहीं होगा. उन्होंने लोगों को एक ऐसा सब्जेक्ट चुनने की सलाह दी है, जिसमें वो खुद को बाकियों से बेहतर मानते हैं. इसके बाद रोजाना इसी सब्जेक्ट से जुड़े कंटेट को डेली पोस्ट करना है. उन्होंने कहा कि इस सब्जेक्ट से जुड़ी कोई भी इनसाइट 5 लाइनों के भीतर लिखकर पोस्ट करें. ऐसा लगातार 6 महीने तक करते रहें.
कंपनी भी करेगी मदद
एक्स के प्रोडक्ट हेड ने कहा कि अगर कोई लगातार ऐसा करते रहता है तो उसे कंपनी से भी मदद मिलेगी और उनका अकाउंट प्रमोट किया जाएगा. कुछ समय बाद आप उस सब्जेक्ट के एक्सपर्ट के तौर पर अपनी पहचान बना लगेंगे और इसके बाद एंडोर्समेंट के लिए अपनी मर्जी से पैसा मांग सकेंगे. Nikita ने कहा कि एक समय बाद ऐसी स्थिति में होंगे, जहां से कोई आपको नहीं हटा सकेगा.
कमाई के मौके दे रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
फेसबुक और यूट्यूब के साथ एक्स समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स क्रिएटर्स को कमाई के मौके दे रहे हैं. इसके चलते कई लोग अपनी फुल-टाइम नौकरी छोड़कर कंटेट क्रिएट करने लगे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि गूगल के एक इंजीनियर ने 2.5 करोड़ की सैलरी वाली नौकरी छोड़ी है. अब वो अलग-अलग देशों की यात्राएं करते हुए सोशल मीडिया के लिए कंटेट बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
मुश्किल में पाकिस्तान! AI ने कर दी भविष्यवाणी, बाढ़ और सूखे से होगा बुरा हाल