राज्य

Procession of Mohammadi took place on the occasion of Eid Miladunnabi in Sikar | सीकर में ईद…

सीकर में आज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। 1 किलोमीटर लंबे इस जुलूस में समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए। यह जुलूस सीकर में मदरसा मदीना स्कूल से शुरू हुआ।

.

जुलूस में सीकर शहर के हजारों लोग शामिल हुए।

यहां से रवाना होकर जुलूस मोहल्ला नारवान, मोहल्ला हुसैनगंज,रोशनगंज मोहल्ला, जमींदारान,तहसील रोड,सालासर बस स्टैंड चौराहा होते हुए वापस मदरसा मदीना स्कूल पहुंच। जुलूस में शामिल लोगों ने अमन और चैन की दुआ मांगी।

ईदगाह चौराहे के पास पुष्पवर्षा करके जुलूस का स्वागत करते हुए।

हाफिज मंजूर अली सिद्दीकी ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन का सालाना जश्न ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जा रहा है। पैगंबर मोहम्मद साहब ने इस दुनिया में इंसानियत का पैगाम दिया। उन्होंने इस दुनिया को भाईचारे और मोहब्बत का संदेश दिया। उन्होंने वतन से प्यार करने का हुकुम फरमाया।

मुस्लिम समाज का झंडा फहराता युवक।

सिद्दीकी ने कहा कि भारत देश विश्व में भाईचारे का प्रतीक है। यहां हर धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। सीकर शहर तो हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब का गवाह रहा है।

जुलूस में धार्मिक नारे लगाते हुए लोग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button