The family had gone for darshan, theft took place in the house | परिवार गया था दर्शन के लिए ,घर…

जोधपुर में चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है। चोर सुने मकान को निशाना बना रहे हैं । शहर के दो थानों में चोरी की वारदातों को लेकर मामले दर्ज करवाए गए हैं।
.
पहले मामले में राजीव गांधी थाना नगर में चेतन प्रकाश पुत्र जीवनलाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह सेक्टर 4 रामराज नगर चोखा में निवास करता है। 1 तारीख को अपने परिवार सहित भगवान की ज्योत लगाने के लिए जैसलमेर गया था और मकान की देखभाल के लिए मकान की चाबी पड़ोसी व रिश्तेदार को दी थी। 2 सितंबर को रात करीब 10:30 बजे जिसको चाबी देकर गया था उसने घर जाकर मकान संभाला था तो सही स्थिति में ताले लगे हुए थे ।
अलमारी के कपड़े बिखरे मिले
3 सितंबर को जब करीब सुबह 2:00 बजे घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे की अलमारी में कपड़े बिखरे हुए थे। जब सामान चेक किया तो अलमारी से दो सोने की फिनी की बाली, चांदी के दो पायजेब, पांच चांदी की अंगूठी और करीब ₹2000 नगदी चुरा ली गई।
दूसरी वारदात कुड़ी भगतासनी थाना इलाके में हुई। यहां सेक्टर 5 केबीएचबी में रहने वाले सूरज शर्मा पुत्र महेश शर्मा ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वे परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे। पीछे से उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की। चोर ने उनके घर से जेवरात और अन्य सामान को की चोरी चुरा लिया । पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।