Asia Cup Record: एशिया कप के इतिहास के सबसे कम स्कोर, इन दो टीमों ने कई बार बनाया ये शर्मनाक…

Asia Cup Record: एशिया कप (ODI) के इतिहास में जहां एक ओर बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की कहानियां सुनने को मिलती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे मौके भी रहे हैं जब टीमों के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ पाने में नाकाम हुए. इस लिस्ट में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के नाम कई बार शामिल हैं. आइए जानते हैं एशिया कप के सबसे कम टीम स्कोर कौन-कौन से रहे हैं.
श्रीलंका – 50 रन (2023)
17 सितंबर 2023 को कोलंबो में खेले गए एशिया कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने लंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए थे. यह एशिया कप के इतिहास का सबसे कम स्कोर है. भारत ने यह मैच आसानी से जीतकर एशिया कप विनर का टाइटल अपने नाम किया था.
बांग्लादेश – 87 रन (2000)
2 जून 2000 को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पूरी टीम महज 87 रन बनाकर ढेर हो गई थी. पाकिस्तान ने यह मैच आसानी से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
बांग्लादेश – 94 रन (1986)
31 मार्च 1986 को मोराटुवा में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का प्रदर्शन एक बार फिर बेहद कमजोर रहा था और पूरी टीम शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस बार टीम सिर्फ 94 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
श्रीलंका – 96 रन (1984)
8 अप्रैल 1984 को शारजाह में खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ 96 रन ही बना पाई थी. यह शुरुआती एशिया कप के सबसे शर्मनाक स्कोर में गिना जाता है. भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया था.
बांग्लादेश – 99/8 (1988)
27 अक्टूबर 1988 को चटगांव में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पूरे 45 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 99 रन ही बनाए थे. बांग्लादेशी टीम आठ विकेट खोकर यह स्कोर बना पाई थी और मैच हार गई थी.
एशिया कप के ये आंकड़े बताते हैं कि बड़े टूर्नामेंट में दबाव के चलते किसी भी टीम के बल्लेबाज फ्लॉप हो सकते हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश ने कई बार इस तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना किया है.