राज्य

17 MM rain occurred in 24 hours | टोंक में बारिश से फसलों को भारी नुकसान: बीसलपुर बांध के गेटों…

टोंक जिले में आज भी बारिश होने के आसार बने हुए है] बादल छाये हुए है।

टोंक जिले में बारिश का दौरा अभी भी बना हुआ है। बीते 24 घंटे में जिले में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक एवरेज 17 MM बारिश हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश दूनी क्षेत्र में 59 MM हुई है। इसके चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भर गया है। इसस

.

बारिश के आसार जिले में आज भी बादल छाये हुए है। बारिश होने के आसार बने हुए है। अभी मध्यम गति से हवा चल रही है। मौसम सुहाना बना हुआ है।

उधर बीसलपुर बांध से गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी 6 गेट से प्रति सेकेंड 60 हजार 100 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चार गेटों को दो—दो मीटर और 2 गेटों को एक—एक मीटर खोल रखा है।

बीसलपुर बांध का जलस्तर मेंटेन कर निकासी बीसलपुर बांध परियोजना के AEN मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की आवक बढ़ने से गुरुवार शाम को पानी निकासी भी बढ़ाई थी। उसके बाद से पानी निकासी अभी तक नहीं बढ़ाई है। बांध की फुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर मेंटेन करके पानी की निकासी जा रही है।

ज्ञात रहे कि बीसलपुर बांध से 24 जुलाई को एक गेट से पानी निकासी की गई थी। यह लगातार जारी है। अभी तो पानी की आवक बांध में बनी हुई हैं ।

कहां कितनी बारिश हुई जिले में बीते 24 घंटे में औसत करीब 17 MM बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा दूनी में 59 MM, लांबाहरिसिंह 31 MM, नासिरदा 32 MM, टोडारायसिंह 14 MM, पनवाड़ 21 MM, पीपलू 27 MM, ठीकरिया 10 MM, अलीगढ़ 12 बारिश हुई है। इसी के साथ जिले में 1137.19 MM बारिश हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button