बिजनेस

जीएसटी 2.0 बावजूद ऊपर चढ़कर फिसला बाजार, 135 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 24700 के नीचे

[ad_1]

Stock Market Today: जीएसटी 2.0 के ऐलान के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बीएसई सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर ऊपर गया, लेकिन जल्द ही यह बढ़त टिक नहीं पाई और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 135 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 भी दबाव में आकर 24,700 के नीचे आ गया.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. विजय कुमार का कहना है कि बाजार में जो तेजी एक दिन पहले देखने को मिली थी, वह इस बार कायम नहीं रह पाई.

क्यों फिसला बाजार?

नई जीएसटी दरों से आम उपभोक्ता वस्तुओं पर बड़ा असर पड़ने वाला है. रोटी, पराठा, बालों का तेल, आइसक्रीम और टीवी जैसे रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे. वहीं व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर अब कर नहीं लगेगा. जीएसटी में अब सिर्फ दो स्लैब—5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत— लागू किए गए हैं, जो 22 सितंबर से यानी नवरात्रि के पहले दिन से प्रभावी होंगे.

गुरुवार को सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 5.96 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में रहे. दूसरी ओर मारुति सुजुकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में बंद हुए.

क्यों नहीं रह पाई बाजार में मजबूती?

लाइवलॉन्ग वेल्थ के शोध विश्लेषक और संस्थापक हरिप्रसाद के. ने कहा कि नई जीएसटी दरों से चीजें सस्ती होने की उम्मीद के चलते बाजार की शुरुआत मजबूत रही. लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली ने शुरुआती बढ़त को समाप्त कर दिया. उन्होंने बताया कि शुरुआती कारोबार में वाहन, दैनिक उपयोग का सामान और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई, लेकिन मुनाफावसूली ने प्रमुख सूचकांकों पर दबाव डाल दिया.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button