शिक्षा

Amit Mishra retires from all forms of cricket | अमित मिश्रा का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से…

[ad_1]

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार, 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 42 साल के मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश में वनडे ट्राई सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत को रिप्रजेंट किया। वे IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है।

मिश्रा पहाड़गंज के रेलवे कालोनी में रहते थे। उनके पिताजी रेलवे में नौकरी करते थे। उनके भाई भी क्रिकेट खेलते हैं।

अमित ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत बतौर बैट्समैन की। जब वो टेनिस बॉल से खेलते थे तो फास्ट बॉलिंग और ओपनिंग बैट्समैन हुआ करते थे। लेकिन जब से लेदर बॉल से खेलना शुरू किया तब से लेग स्पिन ही बॉलिंग करते हैं।

कोच संजय भारद्वाज ने लेग स्पिनर बनने की सलाह दी

संजय भारद्वाज इनके कोच रहे हैं। उन्होंने एक दिन अमित से कहा, ‘तेरे पास नेचुरली एक लेग स्पिन का टैलेंट है। ऐसे में तुझे लेग स्पिन पर ही कॉन्सन्ट्रेट करना चाहिए। वरना तू कोई क्रिकेट नहीं खेल पाएगा।’

मिश्रा दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में खेलते थे। उन्होंने दिल्ली के सुभानिया क्रिकेट क्लब में खेला है।

हरियाणा स्टेट के लिए खेलते थे

एक बार संजय भारद्वाज ने अमित से बोला, ‘हरियाणा टीम को स्पिनर्स की जरूरत है। तू दिल्ली छोड़कर हरियाणा जाएगा?’ अमित बताते हैं, ‘मैंने जवाब दिया कि मुझे क्रिकेट खेलना है, मैं कहीं भी क्रिकेट खेलूंगा। ऐसे में अगर वो स्टेट खेलने का मौका देंगे तो मैं जाऊंगा।’

फिर मिश्रा ने कॉलेज बीच में छोड़कर हरियाणा टीम की ओर से खेलना शुरू किया। सबसे पहला मैच उनका डिस्ट्रिक्ट लेवल का था। फिर आगे चलकर अंडर 19 में खेलने का मौका मिला।

कुंबले के इंजर्ड होने के बाद इंटरनेशनल में जगह मिली

एक इंटरव्यू में अमित बताते हैं कि वो इंडिया A के लिए वेस्टइंडीज टूर पर थे, वहां से अच्छा परफॉर्म करके घर पहुंचे। इतने में टीवी पर न्यूज आती है कि अनिल कुंबले का एक सोल्डर इंजर्ड हो गया है, उसका ऑपरेशन होगा।

इसके थोड़ी देर बाद कोच संजय भारद्वाज का कॉल आया कि अमित तेरा इंटरनेशनल के लिए सिलेक्शन हो गया है। तू अनिल कुंबले की जगह लेगा। उस समय में मिश्रा हरियाणा स्टेट के लिए खेलते थे।

उन्हें पहले तो यकीन नहीं हुआ। फिर अपने तत्कालीन हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन यानी HCA प्रेसिडेंट चौधरी महिंद्रा सर को कॉल करके पूछा कि क्या सच में उनका सिलेक्शन इंटरनेशनल के लिए हुआ है। कन्फर्मेशन मिलने के बाद अमित को यकीन हुआ। इस तरह अमित की इंटरनेशनल जर्नी की शुरुआत हुई।

2003 में इंटरनेशनल डेब्यू हुआ

मिश्रा ने साल 2003 में एक ट्राई सीरीज में बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। पहले मैच में उन्हें 2 विकेट हासिल हुए। इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 2 मैच खेले। उन्होंने 2016 में विशाखापट्नम में आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

5 साल के गैप के बाद इंटरनेशनल में वापसी हुई

हालांकि, टेस्ट मैचों में पहली बार खेलने के लिए उन्हें 5 साल का लंबा इंतजार किया। फिर उनका इंटरनेशनल डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में हुआ। अपने पहले मैच में मिश्रा ने 5 विकेट लिए। साथ ही, डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने। मिश्रा ने आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था।

मिश्रा बताते हैं कि वो मेरी लाइफ का बहुत मुश्किल दौर था। उस दौरान डोमेस्टिक लेवल पर अच्छी लेवल की फैसिलिटी नहीं थी। सही ट्रेनिंग और फिटनेस के लिए एक ट्रेनर की जरूरत होती है। एक फिजियो चाहिए होता था, जो उस दौर में डोमेस्टिक लेवल पर नहीं होता था।

इसके बाद मिश्रा ने जून, 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में हुए मैच में T20 डेब्यू किया था। वहीं, अपना आखिरी मैच दिसंबर, 2017 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

अमित मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि जिस मैच में वो अच्छा परफॉर्म करते हैं उस गेम की बॉल अपने घर ले जाते हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए IPL डेब्यू किया

साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की शुरुआत हुई। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें खरीदा। उस समय वीरेंद्र सहवाग कैप्टन हुआ करते थे। टूर्नामेंट में जब लीग के 4 मैच बचे थे तब टीम के लीड स्पिन बॉलर डेनियल विटोरी के हैमस्ट्रिंग में कुछ दिक्कतें आ गई और टीम से बाहर हो गए।

ऐसे में मिश्रा हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। उसके अगले ही फिरोजशाह कोटला में हुए मैच में मिश्रा ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट लिए। ये मिश्रा की IPL की 3 हैट्रिक में से पहली हैट्रिक थी। मिश्रा ने आखिरी IPL मैच 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था।

IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते बॉलर

मिश्रा IPL के कुल 162 मैचों में 174 विकेट लेकर 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मिश्रा लीग के इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने IPL में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए तीन हैट्रिक लिए। जिसमें 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।

———————

ये खबर भी पढ़ें…

भारतीय ब्राह्मणों पर बयान देकर चर्चा में आए पीटर नवारो: हार्वर्ड से PhD, 20 साल प्रोफेसर रहे; ट्रम्‍प के आर्थिक सलाहकार बने; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

‘भारत के ब्राह्मण रूसी तेल से मुनाफा कमा रहे हैं, जिसकी कीमत पूरा भारत चुका रहा है।’

ये विवादित बयान ट्रम्प के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने दिया है । भारत में इस बयान की खूब चर्चा है। उन्‍होंने 1 सितंबर को एक इंटरव्यू में भारत को लेकर ये बात कही। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button