खेल

New President of BCCI: दिग्गज क्रिकेटर बन सकता है अगला बीसीसीआई अध्यक्ष, हो चुकी है बातचीत;’…

बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा? ये चर्चा तेज है क्योंकि उम्र के कारण रोजर बिन्नी का कार्यकाल अब खत्म हो चुका है. अगली नियुक्ति तक उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं. लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद जब बीसीसीआई का चुनाव हुआ था तब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अध्यक्ष बनाया गया था, जय शाह उपाध्यक्ष चुने गए थे. गांगुली के हटने के बाद बिन्नी ने ये पद संभाला था. और अब खबर है कि एक बार फिर कोई बड़ा क्रिकेटर अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल है.

रोजर बिन्नी के हटने का कारण उनकी उम्र था, वह 70 साल के हो गए हैं. नियमानुसार उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा. सितंबर के आखिरी में हफ्ते में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक होगी, इसमें अध्यक्ष पद के साथ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सचिव, आईपीएल चेयरमैन, कोषाध्यक्ष के लिए भी चुनाव होंगे.

बड़ा क्रिकेटर बन सकता है BCCI अध्यक्ष

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कई रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने वाले एक क्रिकेटर को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. एक बड़े अधिकारी ने उस खिलाड़ी से इंग्लैंड में बातचीत भी की थी, हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया कि उस खिलाड़ी ने इस पद के लिए हामी भरी है या मना किया है. उस खिलाड़ी के नाम का भी खुलासा नहीं हुआ है. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया कि महत्वपूर्ण हितधारक मानते हैं कि  प्रतिष्ठित क्रिकेटर को अध्यक्ष चुना जाए तो अच्छा होगा.

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि इस बार फिर संभावना है कि बीसीसीआई का चुनाव नहीं होगा. आपसी सहमति से ही सभी पदों पर नियुक्ति हो जाएगी. जैसा पिछले 2 चुनाव में हुआ, वैसे ही बड़े लोग फैसला करेंगे कि क्या होगा. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि सचिव देवजीत सैकिया अपने पद पर बने रह सकते हैं.

आईपीएल चेयरमैन पद के लिए संजय नाइक और राजीव शुक्ला के नाम पर चर्चा है. जबकि संभावना है कि कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई अपने पद पर बने रह सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button