Pali SP Adarsh Sindhu joined | पाली एसपी आदर्श सिंधु ने किया ज्वांइन: बोले- नशे के कारोबारियों…

पाली के नए एसपी आदर्श सिंधु शुक्रवार एसपी ऑफिस परिसर में जायजा लेते हुए।
पाली के SP की सीट शुक्रवार को IPS आदर्श सिंधु ने संभाली। वे दिल्ली से ट्रांसफर होकर पाली आए। इससे पहले पाली एसपी ऑफिस पहुंचने पर एएसपी विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने उनका वेलकम किया। उसके बाद वे सभी अधिकारियों से मिले और परिचय ल
.
इस दौरान उन्होंने sp ऑफिस परिसर में बनी साइबर सैल, परिवाद कक्ष आदि का निरीक्षण किया ओर सभी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर परिचय लेते हुए जिले में क्राइम के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए नशे के बड़े कारोबारियों को पकड़ना, गुजरात जा रहे शराब सप्लाई चेन को तोड़ना सहित संगठित अपराध पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी।
IPS आदर्श सिंधु वर्ष 2012 बैंच के है। जो नई दिल्ली में 12वीं बटालियन आरएसी के कमांडेंट के पद से ट्रांसफर होकर पाली आए है।
पाली sp ऑफिस परिसर में बने साइबर सैल का निरीक्षण करते हुए।