City winners announced, Nivedita Rajawat becomes ‘Mrs. Forever Jodhpur’ | सिटी विनर्स की घोषणा,…

जयपुर की संस्था फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से इस ब्यूटी पेजेंट की सिटी विनर्स की घोषणा शुरू हो चुकी है।
जयपुर की संस्था फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से आयोजित ब्यूटी पेजेंट की सिटी विनर्स की घोषणा शुरू हो चुकी है। सबसे पहले जोधपुर की विजेता के रूप में निवेदिता राजावत का नाम सामने आया है। विशेष बात यह रही कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें विनर्
.
निवेदिता को फॉरएवर मिसेज जोधपुर ब्यूटी पेजेंट का खिताब मिला है। निवेदिता एक कुशल गृहिणी होने के साथ-साथ रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं। खिताब जीतने के बाद उन्होंने फॉरएवर स्टार इंडिया के सीईओ और फाउंडर राजेश अग्रवाल एवं डायरेक्टर जया चौहान का आभार जताते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और प्रमाणित मंच का चुनाव ही आपकी सफलता को पुख्ता करता है।
निवेदिता ने कहा कि मातृत्व और गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों कमजोरी नहीं, बल्कि मेरी ताकत बनी है।
निवेदिता ने कहा कि मातृत्व और गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों कमजोरी नहीं, बल्कि मेरी ताकत बनी है। इसके कारण ही यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि उनका यह खिताब उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को घर-परिवार के साथ संतुलित रखते हुए आगे बढ़ना चाहती हैं।