अमर हो गया है ये शख्स? छह बार मरा, दफ्न होने कब्रिस्तान भी पहुंचा, लेकिन फिर हो गया जिंदा

कहा जाता है कि जीवन और मृत्यु पर किसी इंसान का वश नहीं होता है. अगर किसी से कहा जाए कि एक शख्स है, जो मौत के बाद जिंदा हो गया, तो कोई यह बात आसानी से नहीं मानेगा. मृत्यु के बाद किसी का फिर से जिंदा होना लगभग असंभव है, लेकिन तंजानिया में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, जहां एक शख्स मरने के बाद बार-बार जिंदा हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि कार एक्सीडेंट, बीमारी और आग में जलने के बाद भी बच गया.
तंजानिया के इस्माइल अजीजी के साथ हैरान करने देने वाली घटना हुई है. ‘एफ्रीमैक्स’ की एक डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक इस्माइल अजीजी छह बार मर चुके हैं, लेकिन वे हर बार फिर से जिंदा हो गए. इस्माइल पहली बार वर्कप्लेस पर काम करने के दौरान मरे थे. दरअसल वे काम के दौरान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इस्माइल का परिवार डेड बॉडी को लेकर कब्रिस्तान पहुंच गया और दफनाने की तैयारी चल रही थी, तभी इस्माइल ताबूत के अंदर से बाहर आ गए और चलने लगे.
इस्माइल दूसरी बार मलेरिया की वजह से डेड घोषित कर दिए गए. इस बार भी उनको दफनाने की तैयारी चल रही थी और ताबूत के अंदर बंद कर दिया गया था और इसके बाद फिर वे ताबूत से बाहर आ गए. इस तरह जिंदगी और मौत का सिलसिला कुल छह बार चला.
जब भयानक कार एक्सीडेंट के बाद भी बच गई जान
इस्माइल तीसरी बार कार एक्सीडेंट में मारे गए. वे एक्सीडेंट के बाद कोमा में चले गए. उन्हें तीसरी बार भी डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन इस्माइल फिर जिंदा हो गए. चौथी बार उन्हें सांप ने काटा और मृत समझकर लोगों ने ताबूत में डाल दिया. हालांकि इस बार सभी ने ताबूत में डालने के बाद तीन दिनों तक इंतजार किया, लेकिन वे फिर जिंदा हो गए.
लोगों ने भूत समझकर जलाया घर, फिर छठी बार भी बच गए इस्माल
इस्माइल के जीवन और मौत का सिलसिला देख आसपास के लोग भी हैरान थे. उनके पड़ोसियों ने यह मान लिया था कि इस्माइल भूत या प्रेत हैं. इसी वजह से उनका घर जला दिया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि जब वे घर के अंदर मौजूद थे, तब आग लगाई गई थी. लेकिन इस्माइल छठी बार भी बच गए. अब दिक्कत ये है कि वे सामान्य लोगों की तरह जीवन नहीं जी पा रहे हैं. इस्माइल अपने पुराने घर को छोड़कर बहुत दूर एक सूनसान जगह पर रहने लगे हैं.




