खेल

Hardik Pandya New Hairstyle: ये क्या कर लिया… एशिया कप से हार्दिक के लुक को देख फैंस ने दी…

क्रिकेट एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या नए लुक में नजर आए. दुबई पहुंचकर उन्होंने अपने बालों में कलर करवाया. इस नए अंदाज में हार्दिक काफी कूल दिख रहे हैं. इस पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम आज से दुबई में अभ्यास शुरू करेगी. सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा समेत अधिकतर प्लेयर्स गुरुवार को दुबई पहुंच गए थे.

हार्दिक पांड्या गुरुवार को जब मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे तब वह इस लुक में नहीं थे, उनके बाल भी काले थे. शुक्रवार को सुबह करीब 3-4 बजे हार्दिक पांड्या ने अपने इस नए लुक के फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए.

एशिया कप के लिए हार्दिक पांड्या का नया लुक

भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है, दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ंत है. ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या ने इससे पहले अपना पूरा लुक ही बदल लिया है. बालों की कटिंग के साथ उन्होंने इसे पूरा कलर करवा लिया है. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “New ME!.” हार्दिक का ये नया लुक फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है, हालांकि कुछ यूजर्स इसे छपरी स्टाइल भी बता रहे हैं.


भारत के मैच विनर प्लेयर हैं हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. वह सीनियर प्लेयर्स हैं और गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. वह लोवर मिडिल आर्डर को मजबूत बनाते हैं और अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान भी कर सकते हैं. हार्दिक ने भारत के लिए 114 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 1812 रन बनाए हैं और 94 विकेट लिए हैं.

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

सूर्यकुमार यादव एंड टीम का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के साथ है. एशिया कप के ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें एक दूसरे के साथ 1-1 मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप 2 टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी और अन्य टीमें बाहर हो जाएंगी.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button