Opposition to Sarpanch in Karmawas Patta | करमावास पट्टा में सरपंच का विरोध: ग्रामीण बोले-…

पाली जिले के करमावास पट्टा गांव के सरकारी स्कूल में सरपंच के आने का विरोध करते हुए ग्रामीण।
पाली जिले के करमावास पट्टा गांव के सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित प्रोग्राम में सरपंच के आने का ग्रामीणों ने विरोध किया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। लेकिन दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ। ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरपंच स्कूल के
.
पाली जिले के करमावास पट्टा गांव के सरकारी स्कूल में जुटे ग्रामीण।
दरअसल करमावास पट्टा गांव में वीडीओ लगी एकता सिंह का कुछ दिन पहले ट्रांसफर हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच पिताराम सीरवी की वीडीओ से नहीं बनी इसलिए उन्होंने उसका ट्रांसफर करवाया जबकि वीडीओ अच्छा काम कर रही थी। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने बैठक बुलाई। जिसमें गांव के ज्यादातर लोग शामिल हुए। बैठक में सरपंच को भी बुलाया गया ताकि वीडीओ का ट्रांसफर क्यों करवाया गया इसको लेकर उनसे बात की जा सके। लेकिन सरपंच बैठक में नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीण नाराज हो गए। शुक्रवार को करमावास पट्टा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का प्रोग्राम था। ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे। इस दौरान सरपंच पिताराम भी कार्यक्रम में आए। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने भी कह दिया कि सरपंच को स्कूल में आयोजित हो रहे स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में आने से नहीं रोका जा सकता। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच प्रोग्राम में आएंगे तो वे अपने बच्चों को लेकर प्रोग्राम से चले जाएंगे। बात यहां तक पहुंच गई तो सरपंच पिताराम स्वयं ही वहां से चले गए ताकि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम शांति से सम्पन्न हो सके। यह मुद्दा पिछले कुछ दिनों से करमावास पट्टा गांव में हॉट इश्यू बना हुआ है।