राज्य

The young man danced on the street wearing a sari blouse/Bharatpur/Nagar Nigam/Saadi…

नगर निगम के सामने युवक साड़ी और ब्लाउज पहनकर करने लगा फूहड़ डांस।

आजकल युवाओं पर रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है। युवा रील बनाने के लिए अपनी जान तक कि परवाह नहीं करते। एक वीडियो भरतपुर नगर निगम का सामने आया है। एक युवक साड़ी और ब्लाउज पहनकर बाइक से आता है और डांस करने लगता है। उसे देखने के लिए राहगीर रुक जाते हैं। कुछ

.

साड़ी ब्लाउज पहनकर युवक ने सड़क पर किया डांस

मामला कल शाम करीब 6 बजे का है। मथुरा गेट बाजार शहर का मुख्य बाजार है। जहां जहां जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। नगर निगम के सामने कल शाम अपने 2 साथियों के साथ बाइक पर एक युवक आया। युवक ने साड़ी, ब्लाउज और चश्मा लगाया हुआ था। युवक नगर निगम के सामने आते ही बाइक से उतरा और फूहड़ डांस करने लगा। उसके साथी युवक का वीडियो बनाते रहे। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी उसका वीडियो बनाने लगे।

पुलिसकर्मी के समझाने के बाद अपने साथियों के साथ गया युवक।

पुलिसकर्मी के समझाने के बाद गया युवक

युवक को महिलाओं के कपड़े में डांस करते देख राहगीर रुक गए और डांस करते युवक को देखने लगे। वहां मौजूद एक युवक ने डांस करने वाले युवक का वीडियो बना लिया। 1 मिनट के बाद नगर निगम के सामने तैनात पुलिसकर्मी डांस करने वाले युवक के पास पहुंचा। पुलिसकर्मी ने युवक को समझाया। जिसके बाद युवक वहां से चला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button