लाइफस्टाइल

iPhone में होता है इतना सोना! बन जाएगी अंगूठी, जानें कैसे निकालते हैं लोग

iPhone के अंदर जो सोना लगाया जाता है उसका मुख्य कारण सजावट या दिखावा नहीं बल्कि तकनीकी ज़रूरत है. सोने की खासियत है कि यह जंग नहीं लगता और यह बिजली का बेहतरीन कंडक्टर है. इसलिए इसे iPhone के मदरबोर्ड, कनेक्टर और चिप्स में इस्तेमाल किया जाता है. इससे सिग्नल की क्वालिटी बेहतर होती है और डिवाइस लंबे समय तक बिना करप्शन के काम करता है.

अगर किसी एक iPhone को तोड़ा जाए तो उसमें मौजूद सोना बहुत ज़्यादा नहीं निकलता. रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, एक iPhone में लगभग 0.034 ग्राम से 0.040 ग्राम तक सोना मौजूद होता है. यानी, iPhone को पिघलाकर उससे एक बड़ी ज्वेलरी नहीं बनाई जा सकती.

इतनी मात्रा का सोना इतना छोटा होता है कि उसे आप अपनी हथेली पर भी मुश्किल से देख पाएंगे. लेकिन हां, अगर लाखों पुराने iPhones को रीसायकल किया जाए तो इससे किलो के हिसाब से सोना निकाला जा सकता है. यही कारण है कि Apple पुराने iPhones को इकट्ठा कर रीसायकल करता है और इनसे सोना, चांदी, कॉपर और अन्य धातुएं वापस निकालकर दोबारा इस्तेमाल करता है.

एक iPhone से निकला सोना किसी सामान्य अंगूठी बनाने के लिए काफी नहीं है. एक सोने की साधारण अंगूठी बनाने के लिए कम से कम 2 से 4 ग्राम सोना चाहिए होता है. यानी, एक अंगूठी बनाने के लिए लगभग 60–70 iPhones को तोड़ना पड़ेगा.

फिर भी, कंपनियां यह दिखाने के लिए कि उनके डिवाइस कितने कीमती हैं इस तथ्य का ज़िक्र करती हैं. उदाहरण के लिए, Apple खुद बताता है कि वह हर साल पुराने iPhones से टन के हिसाब से सोना रीसायकल करता है और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ कीमती संसाधनों को बचाता भी है.

Apple जैसी कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट (E-Waste) को कम करने के लिए iPhones में से सोना और अन्य कीमती धातुएं निकालती हैं. 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने अपने रीसाइक्लिंग प्रोग्राम से लगभग 2,000 किलोग्राम से ज्यादा सोना वापस हासिल किया था. इसकी कीमत करोड़ों डॉलर में बैठती है.

अगर आप सोच रहे हैं कि आपका iPhone सोने का खजाना है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. हां, उसमें सोना जरूर होता है, लेकिन बहुत ही मामूली मात्रा में. उससे न तो कोई बड़ी ज्वेलरी बन सकती है और न ही आपकी अमीरी का स्तर बढ़ने वाला है.

Published at : 05 Sep 2025 09:27 AM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button