राज्य

Intermittent rain in Dausa district | दौसा जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर: बीती रात कई इलाकों…

[ad_1]

दौसा जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

दौसा जिले में बारिश का दौर जारी है। बीती रात जिले के कई इलाकों में रिमझिम तो कहीं मध्यम बारिश के साथ हवा चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। करीब 10 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते 24 घंटे में जिले के महुवा, सैंथल, बै

.

वहीं जिले में इस बार 664.92 एमएम औसत बारिश के मुकाबले अब तक 1056.96 एमएम (158.96%) बारिश हो चुकी है। यह पिछले 20 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा हुई है। पिछले साल भी 1234.87 (190.86%) बारिश हुई थी। सर्वाधिक 1605 एमएम दौसा क्षेत्र में और न्यूनतम 791 एमएम बसवा क्षेत्र में हुई है।

जिले में आज भी येलो अलर्ट मौसम केन्द्र जयपुर ने लगातार पांचवें दिन दौसा जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं 20-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम के सामान्य होने तक लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

नदियों में भी पानी की आवक पिछले कई दिन से हो रही लगातार बारिश से बांधों के साथ नदियों में भी पानी की आवक हुई है। जिले की मोरेल नदी, बाणगंगा और सूरी नदी में पानी की आवक बढ़ रही है। वहीं जिले में दो दशक में इस बार सबसे ज्यादा बांध छलके हैं। इस बार 39 में से 34 बांधों में पानी की आवक हो चुकी है। इनमें 11 बांधों पर चादर चल रही है। जिले के सबसे बड़े मोरेल बांध पर 36 इंच की चादर चल रही है।

जिले में अब तक इतनी बारिश
रेनफॉल स्टेशन का नाम 5 सितंबर तक बारिश (एमएम)
बांदीकुई 893
दौसा 1605
लालसोट 1384
महुवा 1002
मोरेल डेम 1224
रेडिया डेम 917
सैंथल सागर 762
बहरावण्डा 945
बैजूपाडा 784
बसवा 791
भांडारेज 858
कुण्डल 917
लवाण 1211
मंडावर 809
नांगल राजावतान 1062
निर्झरना 1044
राहुवास 1034
रामगढ़ पचवारा 1183
सैंथल 1053
सिकराय 1425
कुल 25367
एवरेज रेन फाॅल 1056.96
[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button