राज्य

Two arrested including the kingpin in the theft case in temples | मंदिरों में चोरी के मामले में…

नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदात करने वाली गैंग का के मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने थाना क्षेत्र के 3 मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

.

नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चोरी के मुख्य आरोपी ग्राम नया झोपड़ा, पचीपला, दईखेड़ा, बूंदी निवासी कैलाश उर्फ कालू उर्फ पप्पू पुत्र मोतीलाल और उसके साथी मालपुरा निवासी कानाराम बावरी पुत्र गोपाल बावरी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त बाइक उन्होंने हनुमाननगर थाना, भीलवाड़ा से चुराई थी। आरोपी आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध कई थानों में चोरी, नकबजनी के अपराधिक मामले दर्ज है। जिनसे पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।

ये था मामला ग्राम तिलाना निवासी बालाजी मंदिर के पुजारी गोविंद वैष्णव ने गत 2 अगस्त को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 1 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर गांव के तेजाजी मंदिर, श्रीयादे माता मंदिर और बालाजी मंदिर से सोने-चांदी, जेवरात, नगदी, दानपेटी, बर्तन व अन्य सामान चुरा कर ले गए और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़कर साथ ले गए। जिस पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस कप्तान वंदिता राणा के निर्देशों पर व पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी बिशु के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से मालपुरा तक के कैमरे खंगालते हुए गैंग को पकड़ा थाना प्रभारी बिशु ने बताया कि आरोपी चोर शातिर प्रवृत्ति के होने के कारण मंदिरों की रैकी कर चोरी करते थे और अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से बचाव हेतु मुंह पर नकाब बांधकर वारदात को अंजाम देते थे। लेकिन पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास के क्षेत्र कैमरे खंगाले तो उसमें आरोपियों के आने पर पुलिस टीम ने वारदात स्थल से मालपुरा तक लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 100 से अधिक अपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों से पूछताछ कर वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। जिसके बाद पुलिस टीम ने आवश्यक सूचना एकत्रित कर मुखबिर तंत्र की सहायता से मुख्य आरोपी कैलाश उर्फ कालू को दस्तियाब कर गहनता से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तिलाना में 3 मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। जिस पर पुलिस ने कैलाश व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। ये थे टीम में शामिल थाना प्रभारी अशोक बिशु के नेतृत्व में गठित टीम में हैडकांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल हरमेंद्र, कांस्टेबल रवि कसाना, कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल अर्जुन, कांस्टेबल विश्वास, कांस्टेबल शंकर, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल घासीराम और सायक्लोन सेल अजमेर के अजित सिंह शामिल थे।

(इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button