अन्तराष्ट्रीय

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, भारत की बढ़ने वाली है टेंशन, यूरेनियम को…

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ महीनों से काफी ज्यादा तनाव रहा है. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान को बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस बीच पाकिस्तान को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. यह पाकिस्तान के परमाणु हथियार से जुड़ी है. बुलेटिन ऑफ एटमिक साइंटिस्ट ने पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की समीक्षा की है. 

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के पास मौजूदा समय में करीब 170 परमाणु हथियार हैं. हालांकि 2023 से यह संख्या इतनी ही है, बढ़ी नहीं है. अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान लगाया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 न्यूक्लियर वॉरहेड होंगे, लेकिन तब से अभी तक कई हथियारों का विकास हो चुका है. पाकिस्तान का शस्त्रागार हथियारों से भरा हुआ है.

यूरेनियम संवर्धन पर भी काम कर रहा पाकिस्तान

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने कई ऐसे हथियार बनाए हैं जो कि परमाणु वॉरहेड ले जाने में सक्षम हैं. पाकिस्तान के पास चार प्लूटोनियम प्रोडक्शन रिएक्टर हैं. वह बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्धन इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रहा है. इससे पाकिस्तान के परमाणु हथियार आने वाले वक्त में और ज्यादा बढ़ सकते हैं.

भारत से कैसे कनेक्ट है पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत अपने परमाणु हथियारों की संख्या को बढ़ाएगा तो पाकिस्तान भी इस पर तेजी से काम करेगा. अगर भारत परमाणु हथियारों पर काम नहीं करता है तो पाकिस्तान अपना कार्यक्रम स्थिर कर सकता है. हालांकि इसको लेकर पाकिस्तान सरकार की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. अहम बात यह भी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अक्सर कुछ न कुछ साजिश करता रहता है.

पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. पाकिस्तानी सेना ने भारत को जवाब देने के लिए कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे नाकाम कर दिया. इसके बाद से अभी तक दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button